Android 13 feature का इंतज़ार तो आप सभी को बेसब्री से होगा। जी हां, हम बात कर रहे हैं एक ऐसे फीचर की जो आपको नयी नयी तकनीकों से आपको रूबरू करवाएगा। इससे आप वर्चुअल वर्ल्ड की नयी साधनों को बेहतरीन ढंग से समझ पाएंगे। तो आइये विस्तार से जानते हैं क्या है Android 13 feature
क्या है Android 13 feature
Android 13 की बात करें तो गूगल हर साल अपने सेक्युरिटी को बढ़ाने और एंड्रॉयड को बेहतर बनाने के लिए अपना नया एंड्रॉयड के वर्शन को लॉच करती रहती है। बिलकुल इसी तरह गूगल ने हाल ही में android 13 को लांच किया है जिसमें आपको कई तरह के नए फीचर्स देखने को मिलेंगे।
आपको बता दें, इस फीचर में आप किसी भी एप्प को अपने हिसाब से कस्टमाइज कर सकेंगे। इसके अलावा आप आइकॉन के वॉलपेपर को भी खुद से डिज़ाइन कर सकते हैं। ये गूगल का सबसे मज़ेदार फीचर में से एक है। इतना ही नहीं अब आप टैबलेट के हिसाब से भी अपने फ़ोन को कस्टमाइज कर सकते है।
ये भी पढ़े: इस 5 लोकप्रिय एंड्रॉइड गेम ने लोगों को कर रहा है दीवाना, जानें डिटेल्स
Android 13 feature की झलक
- नोटिफिकेशन परमिशन: Android 13 में आपको अब नोटिफिकेशन परमीशन का भी ऑप्शन मिलने वाला है। इसकी मदद से आप आसानी से नोटिफिकेशन को मैनेज कर सकते हैं। अब बिना आपके परमिशन के कोई भी एप्प नोटिफिकेशन नही भेज सखता है। यूजर के परमिशन के बाद ही एप्प के द्वारा नोटिफिकेशन भेजा जाएगा।
- थीम एंड एप्प आइकॉन: इस आर्टिकल में आपको थीम एंड एप्प आइकॉन का भी ऑप्शन देखने को मिलने वाला है। इसमें आपको एप्प एवं थीम को अपने अकॉर्डिंग कस्टमाइज कर सकते हैं।
- फोटो पिकर: इस फीचर के माध्यम से आप अपने फोटोज और वीडियो को सुरक्षित ढंग से शेयर कर सकते हैं।
- ऑटो डिलीट क्लिपबोर्ड हिस्ट्री: इस फीचर के माध्यम से जैसे ही कोई भी एप्प डिवाइस से यूजर के क्लिपबोर्ड को एक्सेस करने की कोशिश करेगा वहीं क्लिपबोर्ड की हिस्ट्री ऑटोमैटिक उसी वक्त डिलीट हो जाएगी। इससे यूजर की डिवाइस और जानकारी पूर्णतः सुरक्षित रहेगी।
- फ़ोटो एडिट: Android 13 के फीचर में एडिटिंग का सबसे बेस्ट ऑप्शन है। अन्य फीचर के मुकाबले इसमें फोटो जल्द ही एडिट हो जाता है।
- बैटरी खत्म की समस्या: Android 13 में बेहतर बैटरी की सुविधा दी गयी है। इसमें पहले वर्शन के मुकाबले बेस्ट बैटरी बैकअप प्रदान की जाएगी।
- मल्टीप्ल भाषा का उपयोग: अब आपकी मल्टीप्ल भाषा की समस्या खत्म होने वाली हैं।अब आप किसी भी एप्प को किसी भी भाषा मे उपयोग कर सकते हैं चाहे वो हिंदी हो ,उर्दू, कन्नड़ या फिर मराठी हो।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] […]
[…] […]