पहाड़ों की खूबसूरती किसे पसंद नहीं होती है। अपने दिन-भर के कामकाज से परेशान होकर हर कोई कुछ दिनों की छुट्टी का हकदार तो होता ही है। व्यक्ति के लिए छुट्टी बहुत जरूरी है। इससे व्यक्ति का माइंड फ्री हो जाता है। वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी अगर हम कहीं इन खुले पहाड़ वाले जगहों के घूमने जाते हैं तो हमारा हेल्थ अच्छा बना रहता है। आपको पता है, जब बात छुट्टी लेने की करें तो सबसे पहले मन पहाड़ों में खोने का ही करता है।इसलिए आज हम आपको मन मोह लेने वाले जगह के बारे में बताएंगे। पहाड़ों की खूबसूरती इन शब्दों में देख आप खुद को वहां जाने से रोक नहीं पाएंगे।
उत्तराखंड में स्थित “लैंसडाउन” का आपने नाम सुना है? जी हां ये वहीं लैंसडाउन जिसकी खूबसूरती को चर्चा पूरे दुनिया में होती है। वैसे इस जगह को सैनिक ब्यूटी के लिए जाना जाता है। आप यहां अकेले भी जा रहे हैं तो कोई बात नहीं यहां का वातावरण आपको अकेला महसूस नहीं होने देगा। यहां के रास्ते इतने खूबसूरत मिलेंगे कि आप जाते हुए बिल्कुल बोर महसूस नहीं करेंगे। पहाड़ों से घिरे इससे बेस्ट कोई और जगह आपको क्या ही मिलेगा।
चलते हैं लैंसडाउन के हिल स्टेशन की वादियों में
भारत की सबसे शांत हिल स्टेशन की बात करें तो लैंसडाउन का नाम सबसे पहले आता है। उत्तराखंड के लैंसडाउन में उगते सूर्य और डूबते सूर्य को देखना खुद में एक जीवन जीने जैसा है। आप यहां आकर आप यहां की खुबसूरती में मंत्रमुग्ध हो जायेंगे।
यहां पर आप अपनी सारी थकावट के साथ अपनी सभी परेशानियां को भूल जायेंगे। आपको बता दें, अगर आप कोई ऐसा टूरिस्ट जगह ढूंढ रहे हैं जहां भीड़ भाड़ न हो और केवल शांति का माहौल हो तो आप यहां आ सकते हैं। वैसे तो ये काफी अच्छे टूरिस्ट प्लेस में से एक है पर काफी ज्यादा लोग इस टूरिस्ट प्लेस के बारे में नहीं जानते हैं। हम यहां आपको बताना चाहेंगे कि इस लैंसडाउन का एक पुराना नाम भी है जो ‘कालूडंडा’ नाम से जाना जाता था। यहां की खूबसूरती कुछ ऐसे हैं कि आपको हर वक्त मौसम अपने आंखों से बदलते देखने का मौका मिलेगा। दिल्ली और मेरठ के जिन लोगों को इस लैंसडाउन की खूबसूरती के बारे में पता है वो लोग वीकेंड पर यहां आना पसंद करते हैं। छुट्टियां बिताने के लिए आप अपने जीवन में ये हिल स्टेशन एक बार जरूर आएं।
लैंसडाउन में घूमने वाली जगहें
टीप एन टॉप हाइकिंग

टीप एन टॉप हाइकिंग – चर्च के पास होने के वजह से यह जगह टूरिस्ट के बीच काफी पसंद किया जाता है। ये वहां के सबसे ज्यादा पॉपुलर जगहों में से एक है। चाहे आप कपल यहां आए हो या फिर बच्चों के साथ आए हो, हर एक इंसान के लिए ये जगह परफेक्ट है। छोटे-छोटे रास्ते से जब आप गुजरते हैं तो आपको कुछ ऐसे सुंदर दृश्य देखने को मिलेंगे जिसकी खूबसूरती आपको मोह लेगी। ये खूबसूरत नजारें आपके सफर में चार चांद लगा देगा।
भुल्ला ताल

भुल्ला ताल एक ऐसी जगह है जहां आपको एक खूबसूरत झील देखते हुए शांति का अनुभव होगा। भुल्ला ताल झील की रखवाली वहां की भारतीय सेना करती है। वैसे तो यह झील छोटी है मगर इसकी खूबसूरत कमाल की है। अगर यहां आप आते हैं तो यहां घूमना बिल्कुल न भूलें। अगर आप कहीं वक्त बिताना चाहते हैं तो पास में ही एक पार्क मिल जरूर जाएं। यहां आप अपने परिवार या दोस्त के साथ बैठकर एक अच्छा और शांतिपूर्ण वक्त बिता सकते हैं।
यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं अपने बढ़ते मोटापा से परेशान तो आज ही अपनाएं ये असरदार टिप्स
स्नोवव्यू पॉइंट

स्नोवव्यू पॉइंट – आपको बता दें, जो लोग हाइकिंग पसंद करते हैं वह लोग स्नो व्यूपॉइंट ट्रेक पर तो जरूर ही जाएं। यहां आपको ट्रैकिंग करने का बेहतरीन मौका मिलेगा। यहां आपको बर्फ से ढका हुआ आसमान दिखेगा जिसकी शायद आपने कल्पना भी न की हो। इन खूबसूरत नजरों को अपने फोन में क्लिक करने से भी आप खुद को रोक नहीं पाएंगे।
तारकेश्वर महादेव मंदिर

तारकेश्वर महादेव मंदिर – अगर आप उत्तराखंड के लैंसडाउन आए है तो तारकेश्वर महादेव मंदिर तो आना बिल्कुल भी ना भूले। तारकेश्वर मंदिर शिवजी के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है। कहा जाता है कि तारकासुर नाम का एक राक्षस था जो शिवजी को प्रसन्न करने के लिए यही तपस्या किया था। तारकासुर ने अमर होने का वरदान मांग और लोगों पर काफी अत्याचार किया। इसके बाद जब सभी देवता गण शिवजी के पास गए तो शिवजी क्रोधित हो गए। मगर उस वक्त तारकासुर ने क्षमा मांगा और झुक गया। इससे शिवजी प्रसन्न होकर उसे वरदान दिए और तभी से इस जगह की पूजा की जाती है।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] […]
[…] […]