‘Tooth Pari’ वेब सीरीज का इंतजार हुआ खत्म, जानें पूरी स्टोरी

Tooth Pari: हॉलीवुड वैम्पायर की लव स्टोरी अब बॉलीवुड तक पहुंच गई है। यह अब तक विदेशी फिल्मों में वैम्पायर के प्यार और इंतकाम की कहानी देखने को मिली थी। लेकिन अब बॉलीवुड में भी वैम्पायर पर बेस्ड वेब सीरीज बनी है जिसका नाम ‘टूथ परी’ है। 

टूथ परी सीरीज का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है। वही इस वेब सीरीज में शांतनु माहेश्वरी और तान्या मनकतला लीड रोल में हैं। इस सीरीज की सबसे खास बात यह है कि इस बार वैम्पायर हीरो नहीं बल्कि हीरोइन है। दरअसल कुछ दिन पहले Tooth Pari का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे देखने के बाद साफ पता चल गया कि कतई खतरनाक वेब सीरीज होगी। इसके बाद जब ट्रेलर रिलीज हुआ तो दर्शकों ने खुब प्यार लुटाया। इससे साफ पता चल गया कि फैन्स को इस सीरीज का बेसब्री से इंतजार है। 

टूथ परि सीरीज टेलर

कब होगी टूथ परी रिलीज?

इस सीरीज का ट्रेलर  रिलीज कर दिया गया है जिससे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं। फैन्स का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। इस वेब सीरीज को 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जाएगा। टूथ परी’ को प्रतिम डी गुप्ता ने डायरेक्ट किया है। 

क्या है टूथ परी’ की स्टोरी 

‘टूथ परी’ में  शांतनु माहेश्वरी डॉ. रॉय के रोल दिखाई देगी जबकि तान्या, रूमी नाम की एक लड़की के किरदार में हैं। वह असल में एक वैम्पायर है।  शांतनु यानी डॉ. रॉय को न तो रूमी के घर का पता मालूम है और न ही उसका फोन नंबर। चाहकर भी उसे रूमी के बारे में कुछ नहीं पता चल पाता। रूमी के बारे में डॉ. रॉय को हर बात रहस्यमय लगती है। फिर अचानक एक दिन डॉ. रॉय को पता चलता है कि रूमी वैम्पायर है, जो लोगों का खून चूसकर उन्हें मौत के घाट उतार देती है। लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी होती है क्योंकि डॉ. रॉय तो पूरी तरह रूमी के प्यार में गिरफ्तार हो चुका होता है और वह खुद को उससे दूर नहीं कर पाता। रूमी और डॉ. रॉय एक-दूसरे के साथ अपनी जिंदगी बिताना चाहते हैं। पर इनके प्यार के बीच कई शैतानी ताकतें और पुलिस आ जाती है। आपकों आगे इस सीरीज में देखने को मिलेगा कि क्या रूमी और रॉय को एक-दूसरे का साथ नसीब होगा ?

कब होगी टूथ परी सीरीज रिलीज?

टूथ परी’वेब सीरीज 20 अप्रैल को नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज।

टूथ परी सीरीज की स्टोरी किस पे आधारित हैं?

 इस सीरीज की स्टोरी वैम्पायर के प्यार और इंतकाम की कहानी पर आधारित है।

क्या टूथ परी को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा?

नहीं। इस वेब सीरीज को केवल नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया जा रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *