इस 5 लोकप्रिय एंड्रॉइड गेम ने लोगों को कर रहा है दीवाना, जानें डिटेल्स

आज के समय में एंड्रॉइड गेम को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं। अगर आपको भी गेम खेलना पसंद है और आप भी गेम की बाते हमेशा करते रहते हैं या फिर नए-नए गेम खेलते रहते हैं तो ये पोस्ट बेसक आपके लिए ही है। आज हम आपको All time Favourite Android Games के बारे में बताने जा रहे हैं जो गेम सभी लोगों का मनपसंदीदा रहता है। इस मनपसंदीदा गेम के विषय में बेशक आप जानते होंगे। तो आइए जानते हैं वो कौन सा वो सभी का मनपसंदीदा गेम।

  1. PUBG Mobile 

Pubg Mobile को आज किसी परिचय की जरूर नही आज pubg game को हर कोई जानता इसे कारण इस तो कई बार बंद तक कर दिया गया था।

Pubg मोबाइल गेम की बात करे तो ये एक प्रो गेम में आते हैं 2017 में लॉच किया गया था। फिलहाल इसे अभी गूगल प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर से हटा दिया गया लेकिन इस अभी भी ये एप्प जिनके पास उपलब्ध है वो इस गेम को खेल सकते हैं।

  1. Free Fire 

दूसरे नंबर पर आता है फ्री फायर ये भी इंडिया की  टॉप टेन गेम की लिस्ट में आते हैं । प्लेस्टोर पर 100m डाऊनलोड है 

फ्री फायर गेम को ग्रेना फ्री फायर के भी नाम से जाना जाता है। इस गेम को 111dots Studio ने बना है और इसे ग्रेना ने लॉच किया है।

इसे सबसे पहले 27 नवंबर 2017 में बीटा वर्शन में लांच किया गया था। उसके बाद 4 दिसम्बर 2017 को ऑफिसियल तौर पर एंड्रॉइड और IOS के लिए जारी किया गया ।

इस गेम की बात करे तो ये भी Pugb मोबाइल जैसे ही है लेकिन उससे कुछ अलग है। इस गेम को भारत में 18 सितंबर 20221 लॉच किया गया था। इस गेम को आप गूगल प्लेस्टोर और एप्पल प्लेस्टोर दोनों जगहों से डाउनलोड कर सकते हैं।

3.Valorant Mobile

Valorant Mobile गेम की बात करे तो ये पहले से ही pc के लिए एक लोकप्रिय गेम रही हैं। लेकिन इस जल्द ही 2022 के एन्ड तक आप इसे अपने मोबाइल में भी खेल सकते हैं। अगर हम इस गेम की बात करे तो ये गेम Call of Duty Mobile , Apex Legends Mobile जैसे  गेम को भी टक्कर दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं अपने बढ़ते मोटापा से परेशान तो आज ही अपनाएं ये असरदार टिप्स

4.Apex Legends Mobile

अगर हम Apex legends mobile गेम की बात करे तो ये एक Multiplayer Battle Royal  गेम है जो की बिल्कुल फ्री टू प्ले है। इस गेम को बनाने की बात करें तो इसे Respawn Entertainment ने बनाया था और इस गेम को Electronics Art’s के जरिए publish किया गया था।

अगर आप इस गेम की गेम प्ले की बात करें तो जिस तरह आप जिस तरह pubg गेम में सर्कल दिखते हैं वैसे ही आपको इस गेम में भी कुछ ऐसा ही देखने वाला है। इस गेम को आप गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं अगर आप एप्पल यूजर है तो आप एप्पल स्टोर से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

5. Minecraft 

minecraft गेम की बात करे तो ये एक गजब का गेम है इस गेम में आप एक अपनी दुनिया बना है ।

इस गेम में आप बहुत कुछ कर सकते हो अपना खुद स्कूल बना सकते हैं ।इस गेम को आप अपना सेकंड वर्ल्ड भी बोल सखते हो।

इस गेम को पहली बार 2009 मे लांच किया गया था। लेकिन इस गेम के बारे में लोगो को तब पता चला जब माइक्रोसॉफ्ट ने इस गेम को बनाने वाली कंपनी को अरब डॉलर में खरीदने की घोषणा की.।

इस गेम को आप एंड्रॉयड, कंप्यूटर इन सब पर खेल सकते हैं।

जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *