ओटीटी का फेमस सीरीज ‘हाॅस्टल डेज के तीसरा’ सीजन जल्द होगी रिलीज जानिए क्या है स्टोरी

ओटीटी की लोकप्रियता लगातार आगे बढ़ते हुए दिखाई दें रहा है। ऐसे में मेकर्स लगातार फैंस के लिए कई सारे शो और सीरीज पेश कर रहे हैं। वहीं लोगों की पसंद को देखते हुए मेकर्स कई सीरीज के नए-नए भाग भी रिलीज कर रहे हैं, तो इसी क्रम में अब अमेजन प्राइम वीडियो ने अपनी लोकप्रिय और चर्चित सीरीज के नए पार्ट की घोषणा कर दी है। वहीं बता दें कि टीवीएस द्वारा निर्मित हॉस्टल डेज के दो सफल और सुपर हिट सीजन के बाद अब सीजन तीसरे की बारी है। इस सीरीज को अभिनव आनंद द्वारा निर्देशित किया जा रहा है।

बता दें कि अमेजन प्राइम वीडियो ने पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी है कि हाॅस्टल डेज के तीसरा सीजन 16 नवंबर को रिलीज किया जाएगा। साथ ही हॉस्टल डेज 3 प्राइम वीडियो पर भारत समेत दुनियाभर के 240 देशों और क्षेत्रों में भी रिलीज की जाएगी। वहीं यह कॉमेडी ड्रामा सीरीज छह एपिसोड की है। तीसरे सीजन के एलान होते ही फैंस लगातार इस सीरीज के लिए अपनी उत्सुकता जाहिर कर रहे हैं। वहीं,कॉमेडी से भरपूर इस सीरीज में अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौर, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार एक बार फिर से दिखाई देंगे।

ये भी पढ़े: जानिए वरुण धवन की मूवी ‘भेड़िया’ कब होगी रिलीज

जानते हैं क्या है ‘हाॅस्टल डेज सीजन’ की स्टोरी

सीरीज हॉस्टल डेज कॉलेज के छह स्टूडेंट्स और उनकी हॉस्टल लाइफ पर आधारित है। वहीं सीरीज में हॉस्टल लाइफ की उत्सुकता, स्टूडेंट्स के बीच होने वाली नोकझोंक, मस्तीखोर और हॉस्टल में रहने का उनका सफर दिखाया गया है। वहीं इन छह दोस्तों की जिंदगी को और करीब से दिखाने की कोशिश की गई है। जो कॉलेज के तीसरे साल में आने वाले मिडलाइफ क्राइसिस से निपटें दिखाई देंगे।


जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *