फिल्म ‘यशोदा’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही मचाया धमाल

‘यशोदा’ एक भारतीय तेलुगु -भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है। सामंथा रुथ की फिल्म ‘यशोदा(Yashoda)’ को फैंस के लंबे समय से इंतजार था जो कि आखिरकार रिलीज हो ही गई। फिल्म 11 नवंबर ,शुक्रवार को रिलीज हुई है। यह फिल्म ने पहले दिन अच्छा बिजनेस किया है। इस मूवी को हरि-हरीश द्वारा निर्देशित किया गया है। इस फिल्म में सामंथा, उन्नी मुकुंदन , वरलक्ष्मी सरथकुमार और मुरली शर्मा के साथ मुख्य भूमिका में दिखाई दी हैं।

‘यशोदा’ फिल्म की बजट 

 फिल्म यशोदा(Yashoda) का बजट बहुत ही कम 30-35 करोड़ के बीच है। लेकिन फिर भी ओपनिंगं डे पर फिल्म ने 3.06 करोड़ का बिजनेस किया था जो इसकी लागत के हिसाब से अच्छा माना जा सकता है। फिल्म रिलीज़ के तीन दिन में ही फिल्म अच्छी कमाई कर ली है।

ये भी पढ़े: ‘ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट मूवी की क्या है स्टोरी जानिए 

क्या है फिल्म ‘यशोदा ‘की स्टोरी 

फिल्म की स्टोरी दो ऐसी महिलाओं की कहानी है जिनके लिए स्त्री सशक्तिकरण के मायने दो अलग अलग विचारधाराओं से निकलते हैं। सौंदर्य प्रतियोगिता में अतिथि बनकर आए मंत्री के सामने देवी देवताओं के चित्रों के सिर्फ सुंदर ही होने के तर्क के हिसाब से सौंदर्य प्रतियोगिताओं और सौंदर्य उत्पादों की तरफ पलड़ा झुकाने वाली मेडिकल की एक छात्रा अपने पिता से भी पांच साल बड़े उसी मंत्री से इसलिए शादी करने को तैयार हो जाती है क्योंकि उसके पास अथाह संपत्ति है। दूसरी तरफ यशोदा है। इस नाम को हर कदम पर जीने की कोशिश करती दिखने वाली गरीब परिवार की एक युवती। बताया जाता है कि वह अपनी छोटी बहन के इलाज के लिए अपनी कोख किराए पर देने को तैयार है। जिस कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में वह है, वह देखने में किसी फाइव स्टार होटल जैसा लगता है। खिड़कियों से दिखती हरियाली, रेलिंग पर बैठा कबूतर सब मनभावन है। और, फिर यशोदा कबूतर पकड़ने की कोशिश करती है तो पता चलता है कि वह तो सिर्फ छलावा है। बात की तह तक जाने की कोशिश में यशोदा हर उस छलावे का खुलासा करती चलती है जिसे दुनिया को धोखे में रखने के लिए रचा गया है।


जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *