हॉलीवुड फिल्म ‘ब्लैक एडम Black Adam movie’ में अभिनेता पियर्स ब्रॉसनन की भी एक खास भूमिका है। पियर्स कभी जेम्स बॉन्ड का किरदार बड़े परदे पर करने के लिए भारत में भी खूब लोकप्रिय रहे हैं। अमेरिका में 21 अक्तूबर को रिलीज हुई फिल्म ‘ब्लैक एडम’ भारत समेत कई देशों में 20 अक्तूबर को रिलीज हुई हैं। बता दें कि इस फिल्म की एडवांस बुकिंग कई दिनों पहले से हुआ था। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खुब धमाल मचाया हुआ है। इस फ़िल्म को देखने के बाद फैन्स ने बहुत तारीफ की और रिव्यू भी अच्छा दिया।
‘ब्लैक एडम’ (Black Adam) फिल्म की कहानी
‘ब्लैक एडम’ फिल्म की कहानी शुरू होती है कांदाक नाम के शहर से, वहां एक कीमती धातु है। जिसके लालच में राजा कुछ लोगों को वो एटेरनियम नाम का धातु ढूंढने को भेजता है। टेथ एडम नाम का एक आदमी वहां तक पहुंच जाता है। लेकिन इसके बदले में उसके परिवार को मार दिया जाता है। जब टेथ के लिए सब कुछ बुरा चल रहा था। ठीक उसी वक्त उसे शक्तियां मिलती हैं। इन शक्तियों से टेथ कांदाक का चैम्पियन या मसीहा बन जाता हैं। हालांकि किसी वजह से टेथ को कैद कर दिया जाता है। ये कहानी खुलती है टेथ की कैद के 5,000 साल बाद
कांदाक में बाहरी लोगों ने घुसपैठ की हुई है। ये लोग ज़्यादा-से-ज़्यादा एटेरनियम निकालना चाहते हैं। वहां के निवासियों का शोषण करते हैं। कहानी के इस हिस्से से अमेरिका और उसके मिडल ईस्ट में शांति स्थापित करने वाली योजना याद आती है।
ये भी पढ़े : क्या है हाॅरर फिल्म ‘स्माइल’ की स्टोरी; और कब हुई रिलीज
‘ब्लैक एडम’ फिल्म की बजट
इस फिल्म की बजट $200 मिलियन बताया जा रहा है। और यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 352 मिलियन की कमाई की है। इस फिल्म में ड्वेन जान्सन,एल्डिस हॉज,नूह सेंटीनो,सारा शाही,मारवान केंजारी,क्विंटेसा स्विंडेल,मो आमेर, बोधि सबोंगुई,पियर्स ब्रोसनन दमदार अभिनय प्रदर्शन किया है।
‘ब्लैक एडम’ का trailer

‘ब्लैक एडम’ का रिव्यू
फिल्म ब्लैक एडम में निर्माताओं ने एक्शन, एडवेंचर और कॉमेडी का कंप्लीट पैकेज देने की कोशिश की है। वहीं बीती फिल्मों के मुकाबले फिल्म की कलर थीम काफी चटख है। जबकि शानदार वीएफएक्स और बेहतरीन एक्शन सींस इसका प्लस पॉइंट हैं। फिल्म की सिनेमटोग्राफी और बैकग्राउंड स्कोर भी जबर्दस्त है।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] ये भी पढ़े – फिल्म ‘ब्लैक एडम’ बाॅक्स ऑफिस पर मचा र… […]