तमन्ना भाटिया का अपकमिंग फिल्म बबली बाउंसर जल्द ही डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर रिलीज होनी वाली है। फैन्स को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। हाल में ही इसका ट्रेलर रिलीज किया गया है जो कि लोगों का काफी पसंद आया है। इस फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर द्वारा किया गया है।
रिलीज कब होगी फिल्म ‘बबली बाउंसर’
फिल्म ‘बबली बाउंसर’ को रिलीज करने की पुरी तैयारी कर ली गई है। यह फिल्म डिज्नी प्लस हाॅटस्टार पर 23 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का ट्रेलर हाल में ही रिलीज किया गया हैं जिसमें दिखाया गया है कि मां को चिन्ता होती है कि किसी तरह बबली बेटी का घर बस जाएं उसकी शादी हो जाएं। लेकिन वहीं दूसरी तरफ बबली शादी से पहले आत्मनिर्भर होना चाहतीं हैं।
ये अभी पढ़े: जानिए कब होगी फिल्म ‘मिडिल क्लास लव’ रिलीज
जानिए क्या है मूवी की स्टोरी
इस फिल्म की कहानी असल में उन सभी मुसीबतों पर आधारित है जिसका सामना एक लड़की अपना केरियर बनाने के समय करती हैं। फिल्म में जहां बबली अपना केरियर बनाने में लगी हुई है वहीं उसके शादी का ट्विस्ट भी आ जाता है। मां बबली के शादी करवाने में लगी रहती है तो इसी बबली को बाउंसर की जाॅब ऑफर आ जाता है और इस ऑफर को बबली तुरंत स्वीकार कर लेती हैं। इन सब के बावजूद क्या बबली की मां की इच्छानुसार बबली की शादी करवा पाती है? इसके जवाब के लिए फिल्म का देखना होगा। इस फिल्म में तमन्ना भाटिया बबली का रोल की है साथ ही फिल्म में अभिषेक बजाज ,साहिल वेद भी दिखाई देगा।
निदेशक – मधुर भंडारकर
कलाकार – तमन्ना भाटिया, सौरभ शुक्ला, अभिषेक बजाज
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।