Stree-Bhediya Sequel: राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर की स्टारर फिल्म स्त्री सिनेमाघरों पर धमाल दिया था. इस फिल्म को दर्शकों ने अपना खूब प्यार दिया था और ये फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी. ये एक हॉरर कॉमेडी फिल्म थी, जो कि सस्पेंस से भरपूर थी। इस फिल्म को डायरेक्टर अमर कौशिक ने किया था और फिल्म के गानों को लोग अभी भी खूब प्यार देते हैं. वहीं इस फिल्म को प्रोड्यूस दिनेश विजान और राज एंड डीके ने मिलकर किया था। फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि दर्शक फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे है। वहीं अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है, क्योंकि मेकर्स फिल्म के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी है. साथ ही वरुण धवन की फिल्म ‘भेड़िया’ की सीक्वल की घोषणा हो गई हैं.
2024 में रिलीज होगी स्त्री 2
बता दें कि बीती रात बी-टाउन में एक इवेंट का आयोजन हुआ था, जिसमें राजकुमार राव, श्रद्धा कपूर और वरुण धवन ने शिरकत किए थे। इसी के साथ ‘स्त्री’ और ‘भेड़िया’ के मेकर्स इवेंट में मौजूद थे। इसी दौरान मेकर्स ने स्त्री और भेड़िया के दूसरे पार्ट की अनाउंसमेंट कर दी। फिल्म ‘स्त्री 2’ की बात करें तो ये फिल्म अगले साल यानी 31अगस्त साल 2024 में रिलीज होगी, जिसके बाद फिल्म के चाहने वालों की एक्साइटमेंट दोगुनी हो गई.
2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी भेड़िया 2
वरुण धवन और कृति सेनन की स्टारर फिल्म भेड़िया पिछले साल यानी 24 नवंबर साल 2022 में सिनेमाघरों पर दस्तक दी थी। इस फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और फिल्म में वरुण की एक्टिंग की खूब तारीफ हुई थी। वहीं इस फिल्म का दूसरा पार्ट साल 2025 में रिलीज होगी, इस फिल्म में वरुण धवन लीड रोल में नजर आएंगे, लेकिन कृति सेनन फिल्म के दूसरे पार्ट की हिस्सा होगी या नहीं । इसकी बात का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है.
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज