त्वचा रोग से हैं तबाह, जानें ठीक करने के घरेलु उपाय

चमकदार और सॉफ्ट स्किन की ख्वाहिश सभी की होती है। मगर त्वचा रोग जैसी समस्याओं का सामना करना पड़े तो बड़ी मुसीबत सामने खड़ी हो जाती है। इसमें आपको कई बार त्वचा पर खुजली और लाल चकत्ते की समस्या देखने को मिलती है। हज़ार कोशिश के बाद भी इस मुसीबत से निजात नहीं मिल पाता है।

आपको बता दें, अब घबराने की बात नहीं है हम आपको इस आर्टिकल में इस परेशानी के वजह से रूबरू करबाएंगे। इस परेशानी का सामना गर्मी के दिनों में अधिक करना पड़ता है। इन दिनों तेज सूर्य की किरणों के कारण ऐसी समस्याएं देखने को मिलती है। इसमें आपकी त्वचा जलन देने लगती है और खुजली करते वक्त स्किन पूरा लाल हो जाता है। इस परेशानी को पित्ती स्किन इन्फेक्शन कहते हैं। ये समस्या हर दश में से दूसरे इंसान में देखने को मिलती है।

त्वचा रोग के दौरान इन समस्याओं का करना पड़ सकता है सामना

पित्ती स्किन इन्फेक्शन में खुजली, चिढ़, जलन और सूजन जैसे लक्षणों का सामना करना पड़ता है। व्यक्ति के शरीर की सहनशीलता अलग-अलग होती है। कुछ लोगों को त्वचा पर चोट लगने से भी ज्यादा असर नहीं पड़ता है। मगर कई सारे लोगों की स्किन इतनी सेंसिटिव होती है की छोटी-सी चोट या गन्दगी के कारण इन्फेक्शन का रूप ले लेती है। वो लोग बदलते मौसम के साथ ही इन्फेक्शन से तबाह हो जाते हैं। इस स्थिति में कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कुछ कीड़े ऐसे होते हैं जिसके काटने से पित्ती की समस्याएं उत्पन्न होने लगती है।

गर्मी के मौसम में अक्सर सेंसिटिव स्किन वालों को खुजली, जलन और ड्राइनेस की समस्याओं से लड़ना पड़ता है। स्किन पर जलन की समस्या इस कदर होने लगती है की महज कुछ ही मिनटों में स्किन का रंग लाल में तब्दील हो जाता है। इस परेशानी में व्यक्ति दवाई खाते-खाते थक जाता है लेकिन उसे इस परेशानी से मुक्ति नहीं मिल पाती है।

कभी-कभी ये समस्या किसी दवा के रिएक्शन से भी हो जाता है। इसे हाइव्स और आर्टिकैरिया के नाम से भी जाता है। मगर घबराने की जरूरत नहीं है आपके लिए हम कुछ ऐसे घरेलु टिप्स लेकर आए हैं जिसके अचूक उपाय से आपकी परेशानी कुछ दिनों में ही छू-मंतर हो जाएगी।

ये भी पढ़े: जानिए कितना हानिकारक हो सकता है प्लास्टिक के बोतल में पानी पीना

इस घरेलु उपाय को अपनाकर त्वचा रोग की समस्या से पाएं छुटकारा

कुछ घरेलु उपाय ऐसे होते हैं जिसके उपाय से आपके त्वचा पर होने वाली समस्याओं का अंत हो जाता है।

  • त्वचा रोग से छुटकारा पाने के लिए इन्फेक्टेड त्वचा पर नीम को पीसकर लगाएं। इससे आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लग जाएगा।
  • व्यक्ति को प्रतिदिन अनार के जूस का सेवन करना चाहिए। अनार में कई सारे पौष्टिक तत्व पाए जाते हैं। इससे त्वचाओं को पोषण मिलता है।
  • त्वचा के रोगों से मुक्ति पाने के लिए अदरक का सेवन शहद के साथ करना चाहिए। इसमें एंटी ऑक्सीडेंट की भरपूर मात्रा पाई जाती है।

पित्ति इन्फेक्शन के कई सारे कारण हो सकते हैं। इसमें एक प्रमुख वजह खून का साफ नहीं रहना है। हालांकि ये समस्या हार्मोन के बदलने से भी उत्पन्न होती है। यह एक एलर्जी रिएक्शन बीमारी है। जिन लोगों की त्वचा सेंसिटिव होती है वह अक्सर इसके शिकार हो जाते हैं। इसके लिए स्किन पर बर्फ लगाया जा सकता है। आपको संक्रमित त्वचा को काफी राहत मिलती है । आपकी जो त्वचा संक्रमित है वहां आप ओटमील स्क्रब का उपयोग कर सकते हैं। इसके अलावा कुछ चीजों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है। इन दिनों आपको ढीले कपड़े पहनने चाहिए। हमेशा पौष्टिक भोजन का सेवन करना चाहिए। स्वस्थ शरीर और त्वचा के लिए शराब का सेवन न करें। इससे कई सारी परेशानियों का सामना करना पर सकता है।

जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *