Sherlyn Chopra: बॉलीवुड की अदाकारा शर्लिन चोपड़ा अपनी फिल्म से ज्यादा अपनी निजी लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती है. कुछ दिनों पहले शर्लिन और राखी सावंत के बीच सॉफ्ट वॉर सोशल मीडिया के जरिए होती दिखाई दी थी. शर्लिन ने साल 2005 फिल्म ‘टाइमपास’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. हालांकि वो फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का जादू बिखर नहीं सकी. शर्लिन ‘जवानी दीवानी’, ‘रकीब’, ‘दिल बोले हडिप्पा’, ‘रेड स्वास्तिक’, ‘नॉटी बॉय’ जैसे फिल्मों में दिखाई दे चुकी है. एक्ट्रेस अपनी फिल्मों से कम और बोल्डनेस के लिए ज्यादा चर्चा में रहती है. वहीं, वो एडल्ट मैगजीन प्लेबॉय के लिए न्यूड फोटोशूट कराने के मामले में खूब चर्चाओं में रही थी. आज हम इस आर्टिकल में शर्लिन की कंट्रोवर्सी के बारे में बताने जा रहे है, जिसने खूब सुर्खियों बटोरी थी.
पैसे लेकर लोगों संग सेक्स करती थी शर्लिन
बता दें कि यह बात साल 2012 की जब शर्लिन ने अपनी ट्वीट से सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘पास्ट में मैंने पैसों के लिए कई लोगों के साथ सेक्स किया था’, उन्होंने आगे लिखा, ‘मैने पेड सेक्स जितने भी लोगों के साथ किया उनमें कोई भी मुझे याद नहीं है’. इसके बाद फैंस पेड सेक्स की फरमाइश करने लगे, जिसके बाद शर्लिन ने जवाब में लिखा कि ‘मेरी लाइफ का चैप्टर अब समाप्त हो चुका है’.
शो लॉक अप 2 में नजर आ सकती है शर्लिन
बता दें कि शर्लिन एकता कपूर और कंगना रनौत के पॉपुलर शो ‘लॉक अप 2’ में नजर आ सकती है. वहीं रिपोर्ट की मानें तो शर्लिन के साथ राखी सावंत इस सीजन में नजर आ सकती है। जानकारी के मुताबिक मेकर्स ने प्रतियोगियों से संपर्क करना शुरू भी कर दिया है. बता दें कि शो का पहला सीजन मुनव्वर फारूकी ने जीता था और शो काफी ज्यादा सफल रहा था। ये शो MX Player और AltBalaji पर टेलीकास्ट होगा. source