Sara Ali Khan: बॉलीवुड की अदाकारा सारा अली खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘गैसलाइट’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों है, जो कि ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई है. एक्ट्रेस अपनी फिल्म के प्रमोशन में जबरदस्त पसीना बहा रही है. इस फिल्म में सारा के साथ विक्रांत मेसी और चित्रांगदा सिंह अहम किरदार में दिखाई देने रही हैं. इस फिल्म को दर्शक काफी ज्यादा पसंद कर रहे है. इसी बीच एक्ट्रेस ने फिल्म ‘आशिकी 3’ को ऐसा कुछ कह दिया है, जो कि सोशल मीडिया वर्ल्ड पर छाया हुआ है. आइये जानते है आखिरकार सारा ने ऐसा क्या कह दिया की, जिसकी चर्चाएं चारों तरफ हो रही है.
आशिकी 3 को लेकर सारा ने कही ऐसी बात
सारा अली खान इन दिनों अपने करियर के पीक है और हाल ही में, उनकी फिल्म गैसलाइट रिलीज हुई थी. जिसके प्रमोशन के सिलसिले में एक्ट्रेस एक इवेंट में पहुंची थी. इसी दौरान उनसे फिल्म ‘आशिकी 3’ को लेकर सवाल किया गया. इस पर सारा ने कहा कि ‘मुझे अभी तक आशिकी 3 का ऑफर नहीं हुआ है, लेकिन मुझे अच्छा लगेगा कि मुझे फिल्म की पेशकश जाएगी और मै इसके लिए हा कहूंगी’। बता दें कि कुछ दिनों पहले खबर आ रही थी कि ‘आशिकी 3’ में सारा कार्तिक आर्यन के अपोजिट नजर आएंगी।
एक दूसरे को डेट कर चुके हैं सार- कार्तिक
बता दें कि सारा और कार्तिक एक दूसरे को डेट कर चुकी है. अक्सर दोनों एक साथ कई जगहों पर आते रहते है और एक इंटरव्यू में सारा ने कहा था कि वो कार्तिक आर्यन को डेट करना चाहेंगी। हालांकि दोनों ने कभी अपनी रिलेशनशिप को लेकर पुष्टि नहीं की. वहीं कुछ दिन बाद दोनों की ब्रेकअप की खबर आनी लगी थी. इसके साथ दोनों साल 2020 में आई फिल्म ‘लव आज कल 2’ में भी दिखाई दे चुकी हैं.