Aamir Khan के इस रिकॉर्ड को नहीं तोड़ा पाया कोई एक्टर, सलमान-शाहरुख भी रहे फेल

Aamir Khan: आज ब़ॉलीवुड के पेरफ़ेक्टिनिस्ट आमिर खान को कौन नहीं जानता है. उनकी फैन फॉलोइंग भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी ज्यादा है. उनकी एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ जाती है. हालांकि उनकी पिछली कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखाई पाई है, लेकिन उनका एक रिकॉर्ड भारत के कोई फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर तोड़ नहीं पाए है. उनके रिकॉर्ड को कई एक्टर ने तोड़ने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हो पाए तो जाइये जानते है क्या रिकॉर्ड है जिसे तोड़ने में बड़े बड़े दिग्गज कलाकार विफल रहे.

आमिर खान का जलवा बरकरार

बता दें कि आमिर खान की एक- दो साल में एक फिल्म रिलीज होती है. जो कि दर्शकों को खूब पसंद आती है, लेकिन कुछ सालों से अमिर का जादू बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा पा रहा है. वहीं आमिर खान की एक फिल्म वर्ल्डवाइड सबसे ज्यादा कमाई की है. इस फिल्म का नाम दंगल है, जो साल 2016 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1994 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. उस रिकॉर्ड को आज तक कोई भी ब्रेक नहीं कर पाया है. इसके अलावा उनकी साल 2017 में आई सीक्रेट सुपरस्टार 7वें नंबर पर है, जिसने 830.08 करोड़ रुपये कमाए हैं.

लाल सिंह चड्ढा हुई बुरी तरह फ्लॉप

बता दें कि आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी, जिसमें उनके अपोजिट करीना कपूर थी. इस फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपये था. इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर लगभग 57 करोड़ रुपये किया था। वहीं वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 39 करोड़ रुपये कलेक्शन किया। इसके साथ फिल्म के ओटीटी राइट्स 50 करोड़ रुपये बिके थे. फिल्म का पूरा कलेक्शन 146 करोड़ रुपये का था। जानकारी के मुताबिक फिल्म को 35 करोड़ रुपये नुकसान हुआ था.

ये भी पढ़े- जानें बॉलीवुड के किंग खान SRK से जुडी कुछ दिलचस्प बातें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *