Salaar Release Date: साउथ फिल्म इंडस्टी के सुपरस्टार प्रभास इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सालार’ को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों है. उनके फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. लेकिन अब सालार के मेकर्स ने प्रभास के फैंस को एक खुशखबरी दी है. दरअसल सालार के निर्माता ने फिल्म की रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. पहले कयास लगाया जा रहा था कि फिल्म को पोस्ट प्रोडक्शन काफी समय लगेगा और इस साल फिल्म रिलीज नहीं पाएंगी। इस फिल्म में प्रभास एक्शन अवतार में दिखाई देने वाले है. वहीं कुछ दिन पहले ही फिल्म ‘सालार’ के ओवरसीज राइट्स सबसे ज्यादा कीमत में बिके थे। आइये जानते कब रिलीज होने वाली है प्रभास की फिल्म सालार-
फिल्म के मेकर्स ने की घोषणा
बता दें कि फिल्म सालार की रिलीज डेट की घोषणा मेकर्स ने की है. उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें लिखा हुआ है, ‘सबसे वायलेंट मैन जल्दी ही आ रहा है. पूरी ताकत के साथ आपका दिमाग हिलाने के लिए.28 सितंबर 2023। हैलो आरसीबी ट्वीट्स आइए रिबेल मोड इस साल जारी करें।’ यहां देखें ट्वीट’। साथ ही पोस्ट के साथ एक छोटी वीडियो है जिसे टीजर भी कहा जा सकता है, जिसमें प्रभास का लुक जबरदस्त लग रहा है और फिल्म की रिलीज बताई गई है. ये फिल्म 28 सितंबर साल 2023 को सिनेमाघरों पर रिलीज होगी।
The Most Violent Man is coming soon with the full package to blow your mind on Sep 28th, 2023.
— Salaar (@SalaarTheSaga) April 5, 2023
Hello @RCBTweets, let’s unleash the Rebel mode this year 🔥#Salaar #Prabhas #PrashanthNeel #VijayKiragandur#RCBxHombale @hombalefilms pic.twitter.com/ueQT3qC2aH
Salaar Release Date 2023 , Star Cast
Movie Name | Salaar |
Streaming Partner | Netflix |
Release Date | 28th September 2023 |
Starring (Cast) | Prabhas Shruti Haasan Jagapathi Babu (Rajamanaar) Easwari Rao Madhu Guruswamy |
Article Category | Entertainment |
Producers | Vijay Kiragandur |
Language | Many languages |
Film Genre | Action |
केजीएफ 2 मेकर्स बना रहे हैं सालार
बता दें कि प्रभास की फिल्म सालार को केजीएफ 2 के मेकर्स बना रहे है. जिसमें प्रभास लीड में रोल में नजर आने वाले है और उनके अपोजिट श्रुति हसन नजर आने वाली है. इसके साथ विलेन के रोल में पृथ्वीराज सुकुमारन और जगपति बाबू दिखाई वाले है. इस फिल्म को डायरेक्ट प्रशांत नील ने किया है, गौरतलब है कि यह फिल्म एक पैन इंडिया होने वाली है और माना जा रहा है कि कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है.
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज