Rowdy Rathore 2: इन दिनों अक्षय कुमार की किस्मत कुछ ठीक ठाक नहीं चल रही है. पिछले साल उनकी चार फिल्में रिलीज हुई थी. जो कि बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं दिखा सकी. जिसके बाद उनके हाथ से कई प्रोजेक्ट जाने की खबरें सामने आईं. हाल ही में खबर आई कि ‘राउडी राठौर 2’ के लिए मेकर्स ने सिध्दार्थ म्हलोत्रा को अप्रोच किया है और सिद्धार्थ ने फिल्म करने के लिए हामी भी भर दी है। बता दें कि राउठी राठौर में अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा नजर आए थे और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को खूब पसंद किया था। वहीं अब सवाल उठ रहा है कि मेकर्स सिद्धार्थ के अपोजिट किस हसीना को कास्ट करेंगे, लेकिन बी-टाउन से यह भी खबर आ रही है कि इस फिल्म में सिद्धार्थ के अपोजिट उनकी पत्नी कियारा आडवाणी को कास्ट किया जाएगा, लेकिन अभी तक इस पर मेकर्स ने कोई खुलासा नहीं किया है.
राउडी राठौर 2 में नजर आएंगी कियारा
जानकारी के मुताबिक फिल्म के मेकर्स कियारा आडवाणी को फिल्म के लिए अप्रोच किया है और कियारा ने हामी भी भर दी है, लेकिन अभी तक इस पर एक्ट्रेस और मेकर्स की तरफ से कोई भी कंफर्मेशन नहीं आई है. लेकिन माना जा रहा है कि फिर एक बार फिर कियारा और सिद्धार्थ स्क्रीन पर धमाल मचाने के लिए तैयार है. बता दें कि यह खबर दोनों के फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है.
एक दूसरे को डेट करने के बाद की शादी
बता दें कि सिद्धार्थ और कियारा फिल्म शेरशाह में नजर आए थे, जहां से दोनों की लव स्टोरी हुई थी, जिसके बाद दोनों ने एक दूसरे को लंबे समय तक डेट किया और इस साल यानी 7 फरवरी 2023 को दोनों जैसलमेर में एक दूसरे के साथ शादी के बंधन में बंध गए, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हुई थी और दोनों के फैंस ने अपनी खुशी नए कपल को सोशल मीडिया पर बधाई देकर जाहिर की थी. बहरहाल दोनों इस फिल्म एक साथ नजर आएंगे या नहीं, यहां तो वक्त बताऐगा।
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज