Ravanasura: साउथ के सुपरस्टार रवि तेजा की फिल्म रावणासुर सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है, जो कि एक्शन-थ्रिलर से भरपूर है. फिल्म देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों उमड़ रही है. इस फिल्म को डायरेक्ट सुधरी वर्मा ने किया है और फिल्म की कहानी श्रीकांत विस्सा ने लिखी है और इस फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये है. वहीं फिल्म को लेकर फैंस को लेकर काफी बज बना हुआ है. आइय़े जानते है फिल्म की कहानी-
फिल्म रावणासुर की कहानी
इस फिल्म में रवि अपनी एक्स गर्लफ्रेंड कनक महालक्ष्मी की अधीन काम करता है, जो कि क्रमिनल वकील है. फिल्म की कहानी जब ट्विस्ट आता है जब हत्या के मामलों की जांच के साथ कहानी एक बाद एक बाद सस्पेंस देखने को मिलता है. वहीं असली अपराधी का पर्दाफाश होने तक रोमांच आपको किनारे पर रखेगा। अगर आपको फिल्म की पूरी जानने है तो फिल्म को सिनेमाघरों पर देख सकते है.
Ravanasura cast, Story, Review
Movie | Ravanasura |
Rating | 2.25/5 |
Banner | Abhishek Pictures |
Story, Dialogue | Srikanth Vissa |
Cast: | Ravi Teja, Anu Emmanuel, Megha Akash, Faria Abdullah, Sushanth, Daksha Nagarkar, Jayaram, Hyper Aadi, Sriram, Rao Ramesh, Murali Sharma, Sampath Raj, Harsha Vardhan, Praveen, and others |
Music | Harshavardhan Rameshwar, Bheems Ceciroleo |
Cinematography | Vijay Kartik Kannan, G. K. Vishnu |
Producers | Abhishek Nama |
Editor | Naveen Nooli |
Screenplay and Direction | Sudheer Varma |
Release Date | April 07, 2023 |
Theatre mottam shake aindi@RaviTeja_offl and @sudheerkvarma
— Nayak (@Rakesh64488715) April 7, 2023
Congratulations for another blockbuster 100cr loading 🔥🔥🔥🔥🔥#Ravanasura pic.twitter.com/dFTI8sLUQh
फिल्म की कास्ट
फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में रवि तेजा के अलावा सुशांत, जयराम, मुरली शर्मा, अनु इमैनुएल, मेघा आकाश, दक्ष नागरकर और पूजिता पोन्नदा जैसे कलाकारों की अहम किरदार में दिखाई दे रहे है. वहीं फिल्म एनालिस्ट की बात करें तो कई एनालिस्ट ने फिल्म के अच्छी कमाई करने का दावा किया है.
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज