प्रभास ने फैंस को दिया बड़ा तोहफा, इस दिन रिलीज होगा Adipurush का टीजर

Adipurush: साउथ के सुपरस्टार प्रभास और कृति सेनन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आदिपुरुष’ को लेकर काफी ज्यादा चर्चा में हैं। दोनों स्टार के फैंस फिल्म का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं। जबकि फिल्म का अभी तक ट्रेलर भी रिलीज नहीं हुआ है.हालांकि पिछले साल फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था.लेकिन फिल्म के वीएफएक्स की काफी ज्यादा आलोचना हुई थी,जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया। वहीं अब खबर आ रही है कि फिल्म का ट्रेलर जल्द ही रिलीज होने वाला है. जिसके बाद फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है। जानिए कब होगा फिल्म का ट्रेलर रिलीज?

इस दिन होगा ट्रेलर रिलीज

बता दें कि अभी तक मेकर्स की तरफ से टीजर के रिलीज डेट को लेकर कोई भी ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है,लेकिन खबरों के मुताबिक फिल्म का ट्रेलर मुंबई के इवेंट में रिलीज किया जाएगा और ट्रेलर 3 मिनट होगा। वहीं इस इवेंट में  बॉलीवुड से लेकर साउथ के कई स्टार्स मौजूद रहेंगे। वहीं बी-टाउन से यह भी खबर आ रही है कि प्रभास अपने फैंस के लिए 8 जून को हैदराबाद में टीजर का स्क्रीनिंग रखेंगे। बता दें कि इस फिल्म की कहानी रामायण पर आधारित है और फिल्म 16 जून 2023 को सिनेमाघरों पर दस्तक दे सकती है.

प्रभास-सैफ के लुक को लेकर हुआ था विवाद

बता दें कि फिल्म में प्रभास राम का रोल निभा रहे हैं जबकि सैफ रावण का किरदार निभा रहे हैं। जब पिछले साल फिल्म का टीजर रिलीज हुआ था तो प्रभास और सैफ के लुक को लेकर काफी विवाद हुआ था और सोशल मीडिया पर टीजर की काफी आलोचना हुई थी। साथ ही, फिल्म के वीएफएक्स को काफी कमजोर बताया गया, जिसके बाद मेकर्स ने फिल्म के रिलीज डेट को टाल दिया था और फिल्म के वीएफएक्स पर दोबारा काम किया, जिसके कारण  फिल्म का बजट 500 करोड़ से बढ़कर 600 करोड़ हो गया।

सैफ नहीं करेंगे फिल्म का प्रमोशन

बता दें कि इस फिल्म का प्रमोशन प्रभास और कृति सेनन करेंगे। सैफ फिल्म के प्रमोशन से दूर रहेंगे। जानकारी के मुताबिक जब फिल्म का प्रमोशन का सिलसिला शुरू होगा तो सैफ फैमिली वेकेशन के लिए जाएगा ताकि इंटरव्यू के दौरान सैफ सवालों बच सके। इस फिल्म की कास्ट की बात करें तो फिल्म में प्रभास, कृति और सैफ के अलावा सनी सिंह और देवदत्त नाग अहम किरदार में दिखाई देंगे। साथ ही,यह फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। 

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *