Mia Malkova: अमरीकी पोर्न स्टार मिया मालकोवा पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती की वजह से काफी ज्यादा पॉपुलर है. उनकी खूबसूरती की चर्चाएं चारों तरफ होती है. कई लोग उनकी खूबसूरती पर अपना दिल हार बैठे हुए है, उनकी खूबसूरती देखकर हर किसी की आंखें थम जाती है. इस लिस्ट में बॉलीवुड के डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा का नाम भी शामिल है, जिन्होंने अपनी फिल्म में मिया मालकोवा को कास्ट किया था और उनकी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री हुई थी. आइये जानते है कौन-सी फिल्म है, जिसमें मिया मालकोवा ने काम किया.
राम गोपाल ने खुद किया था ऐलान
बता दें कि राम गोपाल ने 15 मई 2020 को अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म क्लाइमेक्स का टीजर रिलीज किया है, जिसमें मिया मालकोवा नजर आई थी. राम गोपाल को उम्मीद थी कि ये फिल्म हिट हो जाएंगी, लेकिन फिल्म क्लाइमेक्स बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी और लोगों के बीच फिल्म की चर्चाएं भी नहीं हुई. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मिया बेहद प्रोफेशनल हैं और काम के प्रति बेहद डेडिकेटेड इसलिए वो मेरी फिल्म क्लाइमेक्स के प्रति जस्टिस कर पाईं’. जिसके बाद ट्रोलर्स ने आड़े हाथ ले लिया था. यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया ट्रोल भी किया था.
. @MiaMalkova is a directors actress unbelievably professional in her dedication towards doing justice to my vision of CLIMAX #Climax https://t.co/QsgwbRNjAs pic.twitter.com/2kVTWjFJvA
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) May 15, 2020
राम गोपाल का था दूसरा प्रोजेक्ट
बता दें कि राम गोपाल वर्मा का मिया मालकोवा के साथ यह दूसरा प्रोजेक्ट था. इससे पहले उन्होंने मिया का एक साथ एक डॉक्यूमेंट्री बना चुके थे. जिसका नाम गॉड सेक्स एंड ट्रुथ था. इस डॉक्यूमेंट्री में महिलाओं की सेक्सुअलिटी और खूबसूरती को दिखाया गया था. गौरतलब है कि जहां मिया पोर्न इंडस्ट्री में छाई हुई रहती है और वो बॉलीवुड में कब आई कब चलेगी पता नहीं चला.