Pathaan OTT: बॉलीवुड के किंग यानी शाहरुख खान की फिल्म पठान दुनिया भर में ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद ओटीटी पर धमाल मचा रही है. ये फिल्म 25 जनवरी को दुनिया भर के थियेटर्स में रिलीज हुई थी. फिल्म को थियेटर्स में रिलीज हुए 51 दिन हो गए है तब भी भारत के 800 से ज्यादा और 20 देशों के 140 सिनेमाघरों पर धमक बनाई हुई है. बता दें कि फैंस इस फिल्म के ओटीटी पर रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ये फिल्म 22 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है.
Pathaan की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश
बता दें कि फिल्म 22 मार्च को अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हुई है और स्ट्रीम होती ही कई फिल्मों और वेब सीरिजों को पीछे छोड़ दिया है. जानकारी के मुताबिक फिल्म को देखने लिए इतनी होड़ मची की प्राइम वीडियो का सर्वर ही क्रश हो गया. ये फिल्म OTT पर तीन भाषाओं में स्ट्रीम हुई है. सूत्र की मानें तो इस फिल्म के लिए Amazon Prime ने 100 करोड़ रुपये की डील की है.
Amazon Prime ने ट्वीट कर दी जानकारी
Amazon Prime ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पठान का एक पोस्ट शेयर किया है और लिखा, ‘हमें मौसम बिगड़ने का एहसास हो रहा है. पठान, 22 मार्च से अमेजन प्राइम वीडियो पर हिंदी, तमिल और तेलुगु में’. इस खबर के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में अपनी खुशी जाहिर कर रहे है. बता दें कि हाल ही में शाहरुख और फेमस यूट्यूब भुवन बाम एक विज्ञापन में नजर आए, जिसमें दोनों फिल्म पठान Amazon Prime स्ट्रीम होने की जानकारी दे रहे हैं.
we sense a turbulence in the weather, after all Pathaan is coming!#PathaanOnPrime, Mar 22 in Hindi, Tamil and Telugu @iamsrk @deepikapadukone @TheJohnAbraham #SiddharthAnand @yrf pic.twitter.com/MnytnUqZEj
— prime video IN (@PrimeVideoIN) March 20, 2023
Pathaan ने तोड़ा बाहुबली का रिकॉर्ड
शाहरुख फिल्म पठान से चार साल के बाद सिनेमाघरों पर वापसी किए है और उन्होंने फिर से साबित किया कि वो बॉलीवुड किंग खान है. उनकी फिल्म के कमाई को देखकर उनके चाहने वाले का खुशी का ठिकाना नहीं रहा है. फिल्म ने भारत में नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में तारीफें बटोरी है. फिल्म ने भारत में 514 करोड़ और दुनिया भर में 1000 करोड़ का कमाई की है. इसी के साथ फिल्म ने भारत में ‘बाहुबली 2’, ‘दंगल’ और ‘केजीएफ 2’ का रिकॉर्ड तोड़ दिया और भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई.
Pathaan की पूरी कास्ट
फिल्म पठान सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी है, जिसमें शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) अहम रोल में नजर आ रहे हैं. वहीं इस फिल्म में सलमान खान केमियों रोल में दिखाई दिए.जिसने फिल्म देखने का मजा दोगुना कर दिया है। इस फिल्म की कहानी एक स्पेशल एजेंट पठान के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने देश की रक्षा के लिए जी-जान लगा देता है।
ये भी पढ़े- ब्लैक टाइट ट्यूब ड्रेस में मोनालिसा ने बिखेरा अपना जलवा
[…] […]
[…] […]