Lock Upp Season 2 Date Out: फिर एक बार धमाल मचाने आ रही है कंगना, इस चैनल पर प्रसारित होगा शो 

Lock Upp Season 2 Date Out: बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत को पंगा गर्ल के नाम जाना जाता है. आए दिन एक्ट्रेस किसी न किसी कंट्रोवर्सी से घिरी रहती है. यही वजह है कि उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती जा रही है. बहरहाल कंगना ने पिछले साल लॉकअप शो में डिजिटल डब्यू किया था, जिसमें वो शो को होस्ट करते नजर आई थी. इस शो को दर्शकों ने खूब पसंद किया, जिसका विनर मुन्नवर फारुखी बने थे। इस शो की सफलता के बाद फैंस कयास लगा रहे है थे शो का दूसरा पार्ट आएंगा, अब दर्शकों का इंतजार खत्म हो चुका है। शो का दूसरा सीजन जल्द आने वाले है, लेकिन इस बार शो ओटीटी  पर नहीं, बल्कि टीवी पर टेस्टिकास्ट होगा।  साथ ही ये कंटेस्टेंट नजर आ सकते है.

शो में आएंगे ये कंटेस्टेंट

Lock Upp Season 2 Date Out: मिली जानकारी के मुताबिक ‘लॉकअप सीजन 2’ में पारस छाबड़ा, एमीवे बंटाई, राखी सावंत, अर्चना गौतम, उर्फी जावेद, करण पटेल, अली गोनी, उमर रियाज,  करण कुंद्रा और दिव्या अग्रवाल नजर आ सकते हैं। इसके साथ कई सेलिब्रिटी का नाम सामने आ रहे है. रिपोर्ट की मानें तो इस शो को ZEE टीवी पर प्रसारित किया जा सकता है. हालांकि अभी तक इस पर मेकर्स की तरफ से कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है. माना जा रहा है कि शो का दूसरा सीजन 17 अप्रैल 2023 को ऑन एयर होने वाला है।

मनुव्वर-अंजलि दिखी थी जबरदस्त केमिस्ट्री

पिछले सीजन कई मानें में हिट रहा था, लेकिन शो में मुनव्वर और अंजिल  के बीच की केमिस्ट्री को लोगों की खूब पसंद किया था। इस वक्त दोनों की रिलेशनशिप में भी होने की खबरें सामने आने लगी थी. लेकिन शो खत्म होने के बाद दोनों इस खबरों को अफवाह बताया था। वहीं शो में करण कुंद्रा शो में जेलर बनकर आए थे. 

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *