दुनिया में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हाॅलीवुड फिल्म ‘अवतार’ का दूसरा पार्ट जल्द साल रिलीज होने वाला है। लेकिन फिल्म का नाम अवतार पार्ट 2 नहीं बल्कि अवतार द वे ऑफ वॉटर है। इस फिल्म का फैंस कई सालों से नहीं बल्कि एक दशक से अवतार फिल्म के दूसरे पार्ट का इंतज़ार कर रहे थे। दरअसल अवतार फिल्म को साल 2009 में रिलीज हुई थी, लेकिन इसका पार्ट- 2, 13 साल बाद रिलीज होने वाला है।
वहीं बता दें कि जो लोग अभी तक अवतार नहीं देखे इनके लिए कम एक्साइटमेंट की बात है लेकिन जो बचपन में इस फिल्म को देखें हैं वह इस फिल्म को देखने के लिए काफी उत्सुक हैं। हाॅलीवुड में अवतार फिल्म का एक अलग ही पहचान है। साथ ही वर्ल्ड सिनेमा रिकॉर्ड में भी नाम दर्ज करवा रखा। वहीं अब बेसब्री से इंतजार कर रहे फैन्स के बीच अवतार -2 आ रहा है तो फैन्स के बीच खुशी का लहर छा गया है।
कब होगी लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी अवतार द वे ऑफ वॉटर रिलीज
लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी अवतार द वे ऑफ वॉटर के डायरेक्टर जेम्स कैमरून ने बताया कि आज से 8 साल पहले ही साल 2014 में रिलीज होना था, लेकिन बीते 8 साल में अवतार -2 को 7 बार पोस्टपोंड किया गया था , लेकिन अब इसी साल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि यह इस बार फिल्म को पोस्टपोंड नहीं किया जाएगा। फिल्म को रिलीज करने की पुरी तैयारी कर ली गई है।
ये भी पढ़े: जानिए कब होगी फिल्म ‘मिडिल क्लास लव’ रिलीज
क्या है लेटेस्ट हॉलीवुड मूवी अवतार द वे ऑफ वॉटर की स्टोरी
पहले वाली अवतार और अवतार द वे ऑफ़ वाटर में, कास्ट और फिल्म के किरदार सामान होंगे, लेकिन इस बार कि फिल्म में रोमांच ज़्यादा होगा। इस बार की कहानी समुद्री दुनिया की होगी, मतलब की दूसरी दुनिया में समुद्र में रहने वाले लोगों पर बेस्ड होगी। वहीं एक रिपोर्ट के अनुसार इस मूवी का बजट 250 मिलीयन डॉलर है और इससे 160 भाषा में दुनिया में 16 दिसंबर को रिलीज होगा।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।