जानें बिग बी अमिताभ बच्चन के जीवन से जुड़े दिलचस्प बातें

भारतीय फिल्म जगत के प्रसिद्ध अभिनेता बिग बी अमिताभ बच्चन किसी पहचान के मौहताज नहीं हैं। अमिताभ हिंदी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के सुपुत्र हैं। इनका जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज में हुआ था। उन्होंने फिल्म जगत में 1970 के दशक में बड़ी लोकप्रियता हासिल कि और तब से भारतीय सिनेमा के इतिहास में प्रमुख व्यक्तित्व बन गए हैं। अमिताभ बच्चन अपने कैरियर की शुरूआत ख्वाज़ा अहमद अब्बास के निर्देशन में बनी फिल्म सात हिन्दुस्तानी के सात कलाकारों में एक कलाकार के रूप में किया था लेकिन फ़िल्म ने सिनेमाघरों में सफ़लता प्राप्त नहीं की थी फिर भी अमिताभ ने पहली फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार जीता था।

अमिताभ से जुड़े दिलचस्प बातें

बॉलीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन को उनके चाहने वाले कई अलग-अलग नामों से बुलाते हैं। कोई उन्हें महानायक कहता है तो कोई शहंशाह। इन्होंने अपने 50साल से अधिक फिल्मी करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, तीन राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और बारह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं। उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड भी है। अभिनय के अलावा बच्चन ने पार्श्वगायक, फ़िल्म निर्माता, टीवी प्रस्तोता और भारतीय संसद के एक निर्वाचित सदस्य के रूप में भूमिका निभाई है। वहीं भारतीय टीवी का लोकप्रिय शो “कौन बनेगा करोड़पति” में कई वर्षों से मेजबान की भूमिका भी निभाते आ रहे हैं। इस शो का सबसे ज्यादा फैमस डायलॉग ‘देवियों और सज्जनों’ है। वहीं हाल ही में इनका मूवी गुड बाय रिलीज हुआ है इससे भी लोगों ने खूब पसंद किया हैं।

जानिए अमिताभ के करियर की शुरुआत कैसा रहा

बता दें कि अमिताभ का आवाज औरों से अलग बनाता है। इसी वज़ह से जब अमिताभ बच्चन अपने करियर की शुरुआत ही कर रहे थे,तब उन्होंने फिल्म जगत में किस्मत आजमाने से पहले रेडियो में अपना भविष्य बनाने की सोची और रेडियो प्रस्तोता बनने की चाह लिए ‘आल इंडिया रेडियो’ के स्टेशन पहुंचे थे जहां पर अमीन सयानी ‘ऑल इंडिया रेडियो’ के अनाउंसर द्वारा उनके आवाज के कारण रिजेक्ट कर दिया गया था। इसके बाद उन्होंने फिल्म सात हिंदुस्तानी से करियर की शुरुआत की जो कि आज तक कायम है।

जानिए अमिताभ के पारिवारिक जीवन कैसा है

अमिताभ सिनेमा जगत के साथ साथ अपने परिवार को लेकर भी काफी चर्चा और पसंद किए जाते हैं। ये हमेशा सोशल मीडिया पर अपने परिवार से जुड़े दिलचस्प बातें फोटोज शेयर करते हैं जिससे कि फैन्स द्वारा काफी पसंद किया जाता है। अमिताभ बच्चन के परिवार में पत्नी जया बच्चन , बेटे अभिषेक बच्चन और बेटी श्वेता बच्चन बहू ऐश्वर्या राय बच्चन,पोती आराध्या बच्चन हैं। बिग बी हमेशा अपनी पोती को प्यार बरसाते हुए फोटोज और प्यार भरा मेसेज शेयर करते रहते हैं जिससे लोग काफी पसंद करते हैं। वहीं एक समय में अमिताभ का लव लाइफ भी काफी चर्चा में थी।

ये भी पढ़े: Shri Lanka: श्रीलंका जाकर न भूलें ये 5 खूबसूरत जगह घूमना

अमिताभ की राजनीति करियर की कैसा रहा

बच्चन परिवार का राजनीति से गहरा संबंध रहा है। वहीं अमिताभ बच्चन भी देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के करीबी माने जाते थे। अमिताभ बच्चन और नेहरू-गांधी परिवार की नजदीकियां इस कदर बढ़ गई थीं कि अमिताभ को इंदिरा गांधी का तीसरा बेटा तक कहा जाता था। बता दें कि इंदिरा गांधी की हत्या के बाद अपने दोस्त राजीव गांधी के कहने पर राजनीति में आएं थे। अमिताभ बच्चन 1984 में लोकसभा चुनाव के दौरान इलाहाबाद से संसदीय क्षेत्र में आएं थे, और अपने विरोधी पार्टी को हराकर जीत भी हासिल की। इसके कुछ समय बाद ही अमिताभ ने इस्तीफा दे दिया। वहीं वर्तमान समय में उनकी पत्नी जया बच्चन बीजेपी की संसद है।

जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *