सर्दियों आते ही स्किन और होंठ से जुड़े समस्या आ जाता है। अक्सर लोगों को सर्दियों में होंठ के कालेपन की समस्या से परेशान हो जाते हैं। इसके कारण उन्हें शर्मिंदगी भी होती है। होंठों का कालापन न केवल त्वचा को फीका बना सकता है बल्कि यह आपके चेहरे की रंगत को भी खराब कर देता है। तो इन समस्या से छुटकारा पाने के लिए जानिए कुछ घरेलू नुस्खे।
‘होंठों का कालापन’ दूर करने के उपाय
सर्दियों में होंठों के कालेपन को दूर करना चाहते हैं तो इसके लिए आप लिजिए संतरे का छिलका, ग्लिसरीन, एलोवेरा जेल और दूध का होना जरूरी है। अब आप एक कटोरी में दो संतरे के छिलके, एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन, एक छोटा चम्मच दूध और एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल अच्छे से मिक्स करे। अब उस पेस्ट को 10 से 15 मिनट के लिए होंठों पर लगाएं। इसके बाद पानी से धो लें। आप इस पेस्ट को लिप बाम की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे रात को सोने से पहले अपने होंठों पर लगा और अगले दिन आप अपने चेहरे और होंठों को साधारण पानी से धो लें। इसका रोजाना इस्तेमाल से होंठ का कालापन दूर हो जाएगा।
ये भी पढ़े: स्किन पर निखार पाने के लिए विटामिन है फायदेमंद, चेहरे की लौट आएगी चमक
होंठों को कालेपन से छुटकारा पाने का उपाय
अक्सर लोगों का कहना होता है कि ठंड में लिप काले हो जाते हैं तो क्या करना चाहिए। ऐसे में आपको विटामिन ई और गुलाब जल का इस्तेमाल करने चाहिए। एक विटामिन ई,एक चम्मच गुलाब जल को मिक्स करें उससे सोने से पहले लिप कर लगाएं। इससे लिप काले नहीं होंगे और लिप गुलाबी होने लगेगा। इसका इस्तेमाल आप रोजाना कर सकते हैं।
होंठों पर रूखापन
अगर आपका लिप में रुखापन है तो लिपस्टिक का इस्तेमाल करने से बचें। क्योंकि लिपस्टिक में कुछ केमिकल्स भी मौजूद होते हैं जो हो काला और रूखा बना देता है। इसलिए रात भर लिपस्टिक होठों पर लगी नहीं रहनी चाहिए। आप रात में सोने से पहले गुलाब जल से लिपस्टिक को रिमूव करें, उसके बाद ही सोएं।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] […]