Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: ईद पर नहीं इस दिन देगी फिल्म सिनेमाघरों पर दस्तक, को-स्टार ने किया खुलासा

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Release Date: बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए काफी ज्यादा चर्चा में है. फिल्म को लेकर भाई जान के चाहने वालो काफी ज्यादा उत्साहित है. लेकिन अब फिल्म की डेट को लेकर कंफ्यूजन हो गया है. अभी तक फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज नहीं है, लेकिन फिल्म के रिलीज को लेकर काफी बज बना हुआ है. हाल ही में फिल्म का एक गाना रिलीज हुआ है, जिसके बाद फिल्म की को स्टार शहनाज गिल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है और उन्होंने फिल्म नई रिलीज डेट बताती नजर आई. आइय़े जानते है क्या है पूरा मामला-

इस दिन होगी फिल्म रिलीज

सलमान खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए काफी सुर्खियों में है. हाल ही में उनकी फिल्म की को-स्टार शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो ‘किसी भाई का भाई किसी की जान’ के नए गाने पर गजब का एक्सप्रेशन देती नजर आ रही है, साथ ही, उनके साथ सिद्धार्थ निगम और राघव जुयाल भी दिखाई दे रहे हैं. एक्ट्रेस का वीडियो से ज्यादा उनके इंस्टा कैप्शन काफी ज्यादा ध्यान खींच रहा है. एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा ’30 डे टू किसी का भाई किसी की जान’। अगर कैप्शन मुताबिक देखा जाए तो फिल्म की रिलीज डेट 24 अप्रैल होने वाली है।

ईद पर रिलीज होने वाली थी फिल्म

बता दें कि सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की रिलीज डेट को लेकर मेकर्स की तरफ से कोई भी ऑफिशियल घोषणा नहीं हुई. बस इतना घोषणा हुई थी कि फिल्म ईद पर रिलीज होगी, जिसके मुताबिक फिल्म 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी. लेकिन अब साफ हो गया फिल्म 24 अप्रैल में रिलीज होगी। इस फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े,  सिद्धार्थ निगम, राघव जुयाल, शहनाज गिल, पलक तिवारी जैसे कलाकार अहम किरदार में दिखाई देंगे।

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *