भारतीय सिनेमा जगत और टीवी इंडस्ट्री के कॉमेडी किंग कपिल शर्मा सबसे ज्यादा फीस चर्चा करने वाले काॅमेडीयन में से एक है। कपिल शर्मा का नाम सुनते ही फैन्स के चेहरे पर मुस्कराहट आ जाती है यही वजह है कि आए दिन इनके फैन फ्लोर बढ़ते ही जा रहा है। कपिल अपने मज़ेदार चुटकुले और बहुमुखी गायक के रूप में जाने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत स्टैंड-अप काॅमेडियन के तौर पर की थी आज इनका सबसे लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो है जो कि सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है, जिसके लिए कपिल एक दिन की 70 से 85 लाख रुपए की बड़ी और चौंकाने वाली फीस लेते हैं।
तो आएंय जानतें हैं कपिल शर्मा से जुड़ी बातें
कपिल शर्मा का जन्म अमृतसर , पंजाब में हुआ था। इनके पिता पुलिस डिपार्टमेंट में हेड कांस्टेबल थे और माँ हाउस वाइफ है। शुरुआत में कपिल एक स्थानीय पीसीओ से काम करना शुरू किया था। इसके बाद इन्होंने स्टैंड -अप कामेडी किया। इसके बाद कपिल ने एमएच वन पर हंसते रहो हंसाते रहो कॉमेडी शो में काम किया । वहीं इन्हें द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज में भाग लिया जिनको ये जीत चुके हैं। साथ ही इन्होंने सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविज़न पर कॉमेडी सर्कस में भी भाग लिया। कपिल लगातार कई शो में काम किया और अपने मज़ेदार चुटकुले से लोगों के दिलों पर राज करने लगा। अभी कपिल शर्मा का सबसे आकर्षक और लोकप्रिय शो द कपिल शर्मा शो है जो कि सोनी टीवी पर प्रसारित किया जाता है।
ये भी पढ़े: दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा अभिनेत्री आशा पारेख को
जानिए कपिल शर्मा की निजी जिंदगी
कपिल शर्मा अपने निजी जिंदगी में भी खुशमिजाज आदमी है यह लोग को हंसाने के साथ साथ अपने लाइफ को भी खुल कर जीते हैं। कपिल की शादी 2018 में गिन्नी चतरथ से हुई है इनके दो बच्चे हैं। ये एक पशु प्रेमी भी है। कपिल कई सारे अवार्ड अपने नाम किया है। कपिल काॅमेडी शो के साथ कई सारे शो को होस्ट किया और फिल्मों में काम किया। ये अब्बास मस्तान की फिल्म इट्स माय लाइफ, और करण जौहर की फ़िल्म किस किसको प्यार करूँ में भी नज़र आऐ है।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।