Jawan Teaser: शाहरुख खान के लिए यहां साल काफी शानदार होने वाला है, क्योंकि उनकी साल की शुरुआत में रिलीज हुई फिल्म पठान को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसके बाद फैंस उनके अपकमिंग फिल्म जवान और डंकी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म जवान इस साल जून में रिलीज हो सकती है, जिसको लेकर आए दिन अपडेट्स आते रहते हैं. जानकारी के मुताबिक आज यानी 2 मई को इस फिल्म का टीजर रिलीज होने वाला है. लेकिन इसे पहले फिल्म की छोटी क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जिसमें धमाकेदार एक्शन सीन्स देखने को मिल रहा है. हालांकि इस बात में कितनी सच्चाई है यह तो फिल्म के टीजर रिलीज होने पर ही पता चलेगा।
टीजर से पहले फिल्म की क्लिप हुई वायरल
बता दें कि फिल्म जवान के सेट से आए दिन कोई न कोई फोटोज और वीडियोज वायरल होता रहता है. इसी बीच टीजर रिलीज होने से पहले एक वीडियो सामने आया है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह शाहरुख की फिल्म जवान का वीडियो है. जो कि काफी वायरल हो रहा है. वीडियो में जबरदस्त एक्शन सीन्स होते नजर आ रहा है, लेकिन हीरो का फेस क्लियर नजर नहीं आ रहा है. वहीं लोग इस वीडियो को जमकर शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ दिनों पहले एक फोटो वायरल हुआ था, जिसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नजर आई थी. बता दें कि इस फिल्म दीपिका कैमियो रोल प्ले करती नजर आएंगी।
#sharukhan #jawan leaked teser cut pic.twitter.com/l9N4qEV2bv
— AKMAL FANCLUB (@AKMAL01577423) May 1, 2023
फिल्म को लेकर है काफी बज
बता दें कि शारुहख की फिल्म जवान को लेकर दर्शकों के बीच काफी बज बना हुआ है. यह फिल्म पैन इंडिया रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट नयनतारा लीड रोल में दिखाई देने वाली है. वहीं फिल्म को किंग खान की पत्नी गौरी खान प्रोड्यूस कर रही है.
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज