Dhadak 2 : बॉलीवुड के फेम डायरेक्टर और प्रोड्यूसर करण जौहर की फिल्म धड़क साल 2018 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म से ईशान खट्टर और जाह्ववी कपूर ने फिल्म इंडस्ट्री में अपना पहला कदम रखा था और दोनों की जोड़ी को दर्शकों को खूब पसंद किया था। साथ ही. फैंस इस फिल्म के दूसरे पार्ट का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. कुछ दिनों से बी-टाउन से खबरें आ रही है कि मेकर्स ने फिल्म के दूसरे पार्ट से जाह्ववी और ईशान को बाहर का रास्ता दिखा दिया है और लीड रोल में सिद्धांत चतुर्वेदी और तृप्ति डिमरी को कास्ट कर लिया गया है, लेकिन अब फिल्म के प्रोड्यूसर करण जौहर का बयान सामने आया है. आइये जानते है करण जौहर ने क्या कहा.
धड़क 2 की अफवाहों पर करण ने लगाया लगाम
बता दें कि फिल्म धड़क धर्मा प्रोडेक्शन बैनर तले बनी थी। वहीं अब खुद फिल्म के प्रोड्यूसर करण ने इन अफवाहओं पर विराम लगाया दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने लिखा ‘धर्मा प्रोडक्शंस धड़क 2 के नाम से कोई फिल्म नहीं बना रहा है, जैसा कि विभिन्न खबरों में बताया जा रहा है’. इस पोस्ट के बाद साफ हो गया है कि फिल्म के दूसरे पार्ट से जाह्नवी और ईशान के साथ फिल्म के डायरेक्टर शशांक खेतान की छुट्टी नहीं हुई है.
सिद्धांत और तृप्ति के वर्क फ्रांट
सिद्धांत और तृप्ति के वर्क फ्रांट की बात करें तो सिध्दांत पहली बार गली बॉय में नजर आए थे. इस के बार वो फोन भूत में दिखाई दिए। एक्टर जल्द ‘युध्र’ और ‘खो गए कहां हम’ में अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेरते दिखाई देंगे।, तृप्ति डिमरी को आखिरा बार ‘कला’ में देखा गया था. वहीं एक्ट्रेस फिल्म ‘एनिमल’ में नजर आने वाली हैं.
इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज