How to use WhatsApp ‘Call Link- जानें पूरी डिटेल्स

WhatsApp हर बार कुछ न कुछ नया फ़ीचर लॉन्च होता रहता है। इस बार WhatsApp ने WhatsApp ‘Call Link फ़ीचर को लेकर आया है जिसकी मदद से आप एक साथ कई लोगों को वॉइस कॉल और वीडियो कॉल पर जोड़ सकते हैं। आज हम आपको इसी विषय पर बताने वाले हैं कि व्हाट्सएप कॉल लिंक फ़ीचर क्या है?

इसके साथ-साथ ये भी बताने वाले हैं कि इसे एंड्रॉयड और आईफोन में कैसे यूज़ करें। (How to use WhatsApp ‘Call Link ‘ feature) इसके लिए सबसे पहले आपको जानना होगा WhatsApp कॉल लिंक फीचर के बारे में आखिर ये फ़ीचर है क्या और ये हमारे लिए कैसे मददगार है

WhatsApp कॉल लिंक फ़ीचर क्या है ?

WhatsApp कॉल लिंक एक ऐसा फ़ीचर है जिसका इस्तेमाल कर आप एक बार मे कई लोगों के साथ वीडियो कॉल और ऑडिओ कॉल कर सकते हैं। ये फ़ीचर वाकई काफी मजेदार है।

इसके लिए आपको किसी दूसरे एप्प का उपयोग नहीं करना होगा। एक साथ कई लोगों को कॉल करने के लिए आप आसानी से WhatsApp का यूज़ कर सकते हैं। तो आइये विस्तार से जानते हैं इस फीचर के बारे में।

WhatsApp कॉल लिंक फ़ीचर कैसे काम करता है

आपके दुवारा साझा किये गये लिंक पर जब कोई क्लिक करता है तो वो सीधे आपके साथ वॉइस कॉल या वीडियो कॉल पर जुड़ जाते । तो इस तरह आप लिंक क्रिएट और साझा कर सकते हैं।

आपके द्वारा साझा किए गये लिंक पर जब कोई क्लिक करता है तो वो सीधे आपके साथ वॉइस कॉल या वीडियो कॉल पर जुड़ जाता है। तो इस तरह आप लिंक क्रिएट और साझा कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Android 13 Feature के विषय में जान कर रह जाएंगे आप दंग, जानें गूगल की क्या है पॉलिसी

Android और IOS में WhatsApp लिंक यूज़ कैसे करें

Android औए IOS में WhatsApp लिंक का उपयोग करने के लिए नीचे बताये गये स्टेप को फॉलो करें।

स्टेप 1: सबसे पहले अपने WhatsApp को अपडेट करें।

स्टेप 2: इसके बाद WhatsApp एप्प को ओपन करें।

स्टेप 3: इसके बाद कॉल सेक्शन पर टैब करें।

स्टेप 4:- अब कॉल सेक्शन में टैब करने के बाद क्रिएट पर क्लिक करें।

स्टेप 5:- इसके बाद कॉल टाइप यानी ऑडियो कॉल या वीडियो कॉल को सेलेक्ट करें।

स्टेप 6:- इतना करते ही लिंक क्रिएट हो जाएगा उसे आप  किसी को भी शेयर कर सकते हैं।

जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *