Google Pixel 7 के आने के बाद लोगो के मन में एक और सवाल घूम रहा है कि Google Pixel 7 ले या फिर iPhone 13 कौन सही और बेस्ट रहेगा।
अगर हम बात करें google pixel 7 और iPhone 13 के बारे में तो दोनों ही फ़ोन फ्लैगशिप स्मार्ट फ़ोन है। तो आपको चिंता करने की जरूरत नही अब आपकी खोज ख़त्म आज हम आपको दोनों Google pixel 7 vs iPhone 13 को कंपरमाइज करने वाले हैं कि किसमे क्या फीचर औए उसके बाद आप खुद ही डिसाइड कर पाएंगे कि कौन सही है । उससे पहले हम थोड़ी जानकारी google pixel 7 के बारे में जान लेते हैं क्यों iphone के बारे में तो अधिकतर लोग जानते ही है।
Google pixel 7 क्या है
अगर हम बात करे गूगल pixel 7 की तो आप इसके नाम से ही पता लगा सकते है कि ये Google का ही प्रोडक्ट है ऐसा नही है कि pixel फ़ोन नया है बल्कि इसे अमेरिका में बहुत साल पहले लॉच किया गया था जो कि वहां ये फ़ोन अच्छी साबित हुई।
और हाल ही गूगल आपने pixel का नया सीरीज google pixel 7 को भारत मे 06 अक्टूबर को लॉच कर दिया जो कि एक बहुद बढ़िया फ़ोन है।
Pixel 7 की बात करे तो ये आपको Ai और मशीन लर्निंग पर आधारित सॉफ्टवेयर प्रदान करता है।
Pixel 7 भारत मे लॉच होने के बाद लोग कंफ्यूज है कि कौन फ़ोन ले google pixel 7 या फिर iPhone 13
तो चलिए दोनों में कंपरमाइज करते हैं और जानते है कौन सही
Google pixel 7 vs iPhone 13 किसे खरीदे?????
Google pixel 7और Iphone 13 ख़रीदने से पहले आप देखे की आपकी रिक्वायरमेंट क्या है नीचे हमने इन दोनों फोन को आपस मे कंपरमाइज किये हैं
- कीमत (price) :- अगर हम कीमत की बात करे तो pixel 7 की कीमत 59999 भारत मे है वही iphone 13 की कीमत की बात करे तो 66990 है ।
2. Display :- अगर हम डिस्प्ले की बात करे तो google pixel 7 में आपको
- 6.3 inches (16 cm); OLED,
- 90 Hz Refresh Rate,
- Gorilla Glass Protection
- साथ मे Bezel-less with punch-hole display एवं ।
- 1080×2400 px (418 PPI) देखने को मिल जाते है
वही अगर हम iphone13 को देखे तो
- 6.1 inches (15.49 cm); OLED डिस्प्ले
- 1170×2532 px (457 PPI)
- 60 Hz Refresh Rate
- Bezel-less
देखने को मिल जाते हैं तो आप दोनों को देख सकते
3. Rear Camera :- अगर हम pixel 7 की बैक कैमरा की बात करे तो इसमे आपको
- Dual Camera
50 Mp (upto 8x zoom)WideAnglePrimary Camera
- 12 MP Ultra-Wide AngleCamera
- Dual LED Flash
- 4k @30fps Video Recording
देखने को मिलते वही iPhone 13 में आपको
- Dual Camera Setup
- 12 MP (upto 5x Digital Zoom, upto 2x Optical Zoom) Wide Angle Primary Camera
- 12 MP Ultra-Wide Angle Camera
- Dual LED Flash
- 4k @24fps Video Recording
अगर वही अगर हम फ्रंट कैमरा को देखते हैं तो आपको pixel 7 में 10.8 MP Ultra-Wide Angle Lens
4k @30 fps Video Recording देखने को मिल जाती हैं।
iphone 13 में आपको front Camera
- 12 MP Wide Angle Lens
- Retina Flash
- 4k @24 fps Video Recording
यह भी पढ़ें: क्या आप भी हैं अपने बढ़ते मोटापा से परेशान तो आज ही अपनाएं ये असरदार टिप्स
जो की बहुत अच्छी है ।
4. Battety :- अगर हम बैटरी की बात करे तो आपको google pixel 7 में
- 4355 Mh की बैटरी
- 30W Fast Charging; USB Type-C port के साथ देखने को मिलते है ।
वही iphone 13 में आपको कुछ अलग ही देखने को मिलती है इसमें आपको
- 3227 mAh की बैटरी देखने को मिल जाते हैं।
- 20w fast चार्जिंग इसमे आपको मिलते हैं।
5.Performance:- अगर हम इसकी परफॉर्मेंस की मत करे तो आपको pixel 7 में ये परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं।
- Tensor G2
- Octa core (2.85 GHz, Dual Core + 2.35 GHz, Dual core + 1.8 GHz, Quad core)
- 8 GB RAM
- 128 GB internal storage, Non Expandable
वही iphone 13 में आपको कुछ इस तरह के परफॉर्मेंस देखने को मिलते हैं।
- Apple A15 Bionic
- Hexa Core (3.23 GHz, Dual Core + 1.82 GHz, Quad core)
- 4 GB RAM
- India
- 128 GB internal storage, Non Expandable
6.General :- अगर हम जेनेरल की और ध्यान दे तो कुछ इस तरह की चीजें आपको pixel7 और iphone 13 देखने को मिलते हैं जो दोनों में सेम है।
- Sime:- Nano
- Sime:- eshim
- 5g supported
- Water Resistant और Dust Resistant
तो आप इन सब चीजों को देख कर अपने कुछ और रिसर्च पता लगा सकते हैं कि कौन सा फोन आपके लिए सही रहेगा ।
Conclusion
आज हमने इस आर्टिकल के जरिये आपको ये बताने की कोशिश की है कि Google pixel 7 vs Iphone 13 कौन सही है और किसे लेना चाहिए ।
तो आपको ये आर्टिकल कैसा लगा ? अपनी राय कमेंट बॉक्स में जरूर दे अगर आपके मन मे कोई सवाल आ रहे हैं तो उसे जरूर पूछे ।
इसे अपने iphone लवर दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] ये भी पढ़े: Google pixel 7 vs iPhone 13 कौन बेस्ट और सही […]