Fast X Release Date: इस दिन रिलीज होगी Vin Diesel की फिल्म, ट्रेलर में दिखा एक्शन भरपूर

Fast X Release Date: हॉलीवुड के सबसे पॉपुलर सीरीज ‘फास्ट एंड फ्यूरियस’ की अगली फिल्म फास्ट एक्स का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसके बाद फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ गई है. हर तरफ इस फिल्म के ट्रेलर की बातें हो रही है। गौरतलब है कि फिल्म का पहला ट्रेलर कुछ दिनों पहले सामने आया है। वहीं दूसरे ट्रेलर में काफी हद स्टोरी साफ हो चुकी है ट्रेलर में जबरदस्त थ्रिल और एक्शन का तड़का देखने को मिल रहा है. जिसमें तूफानी कार राइड देखने को मिल रहा है. यह फिल्म 19 मई को  वर्ल्ड वाइड सिनेमाघरों पर रिलीज होगी.

Fast X Release Date

Cast
Vin Diesel, Michelle Rodriguez, Tyrese Gibson, Chris “Ludacris” Bridges, Jordana Brewster, Nathalie Emmanuel, Sung Kang, Charlize Theron, Michael Rooker, Jason Momoa, Daniela Melchior, Brie Larson
LanguageEnglish
DirectorLouis Leterrier
WriterChris Morgan
GenreAction
ProducerNeal H. Moritz, Vin Diesel, Jeff Kirschenbaum, Joe Roth, Justin Lin, Clayton Townsend, Samantha Vincent
ProductionOriginal Film, One Race Films, Roth/Kirschenbaum Perfect Storm Entertainment, Chris Morgan Productions
Release Date19 May 2023

ट्रेलर में दिखा एक्शन भरपूर

फास्ट एक्स का दूसरे ट्रेलर को यूनिवर्सल पिक्चर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर साझा किया है. ट्रेलर में कई हैरतअंगेज सीक्वेंसेज देखने को मिल रहा है, जिसे देखकर दर्शकों को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हो रहा है. इस फिल्म की स्टोरी की बात करें तो 2011 में आयी ‘फास्ट फाइव’ से इस फिल्म की स्टोरी को जोड़ी गई है, जिसमें ड्रग लॉर्ड हरनेन रेयस की मौत हो जाती है. इस सीजन में उनकी मौत का बदला लेने के लिए उनका बेटा जेसन मोमोआ दांते रेयस विन डीजल बदला से लेते नजर आएंगे. जो कि Dominic Toretto यानी विन डीजल की फैमिली को खत्म करने के इराद लेकर आया है, ट्रेलर में दिख रहा है कि वो कई फैमिली के सदस्यों पर हमला करता दिख रहा है. इस फिल्म के ट्रेलर को कई भाषाओं में रिलीज किया गया है. इस फिल्म का निर्देशन लुइस लेटेरियर ने किया है.  

फास्ट एक्स की कास्ट

फास्ट एक्स फिल्म की कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में विन डीजल के साथ टायरीस गिब्सन, क्रिस ब्रिजेज,जेसन स्टेथमजॉन सीना, मिशेल रॉड्रिग्ज, जेसन मोमोआ, सुंग कांग अहम रोल दिखाई देने वाले है। साथ ही हेलेन मिरेन, नेथली इमैनुअल, चार्लीज थेरोन, भी इस फिल्म में अपने एक्शन से दर्शकों को लुभाते नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *