Farzi Season 2: शाहिद कपूर ने की दूसरे पार्ट की घोषणा, इस दिन होगी वेब सीरिज रिलीज

Farzi Season 2 In Hindi: बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहिद कपूर इन दिनों अपनी वेब सीरिज फर्जी को लेकर काफी चर्चा में है. ये वेब सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 10 फरवरी को रिलीज हुई थी. जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया. शाहिद ने इस वेब सीरिज से डिजिटल डेब्यू किया और खुद को साबित करके दिखाया. अब शाहिद के फैंस इस वेब सीरिज (Farzi Season 2) के दूसरे सीजन का बेसर्बी से इंतजार कर रहे है. वहीं इस खबर पर शाहिद ने खुद पुष्टि की है और उन्होंने कहा कि इस वेब सीरिज का दूसरा पार्ट जल्द आएगा। तो आइये जानते है वेब सीरीज का दूसरा पार्ट कब आएगा?

Farzi Season 2 पर शाहिद ने कही ये बातें

कुछ दिनों पहले शाहिद एक इवेंट में पहुंचे थे, जहां उन्होंने फर्जी वेब सीरिज की सफलता के बारे में बात की और वो काफी ज्यादा खुश दिखाई दे रहे थे और उनसे सवाल किया कि कब वेब सीरीज का दूसरा पार्ट आएगा. तो इस पर शाहिद ने कहा कि दूसरा सीजन आएगा, लेकिन समय लगेगा. वेब सीरिज में एक से दो साल का समय लग सकता है. वहीं उन्होंने आगे कहा कि सीरीज (Farzi Season 2) खत्म होने के बाद पोस्ट प्रोडक्शन में लगभग एक साल का समय लगता है. बता दें कि इस वेब सीरिज के पहले सीजन में शाहिद के अलावा राक्षि खन्ना, विजय सेतुपति, केक मेनन, अमोल पालेकर जैसे कलाकार अहम रोल में दिखाई दिए.

Farzi के डायरेक्टर हैं काफी बिजी

फर्जी वेब सीरिज राज और डीके के निर्देशन में बनी है. जिनके डायरेक्शन की खूब तारीफ हुई. अभी वो वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 3’ के अलावा कई वेब सीरीज के साथ बिजी है. जानकारी के मुताबिक ‘फैमिली मैन 3’ की शूटिंग खत्म करने के बाद वो फर्जी 2 की शूटिंग शुरू करेंगे.

फर्जी की कहानी, Farzi Story

Farzi Web Series Story: फर्जी वेब सीरीज की कहानी निकली नोट के ईद-गिर्द घूमती है, ये वेब सीरिज दो दोस्त सनी (शाहिद कपूर) और फिरोज (भुवन अरोड़ा) की है. जिनकी जिंदगी में बहुत सारी समस्याएं है. वहीं सनी एक पेंटिंग आर्टिस्ट है, जो कि पेंटिंग बेचकर अपना गुजारा करता है. वहीं सनी के नाना एक न्यूज पेपर कंपनी चलाते है, जो कि काफी घाटा में चल रहा है. इसे बचाने के लिए सनी और फिरोज नकली नोट बनाना शुरू करते है और धीरे धीरे निकली नोट के काले धंधे में घुस जाते है. जहां उनकी मुलाकात मंसूर (केके मेनन) से होती है. जिसे पकड़ने की माइकल (विजय सेतुपति) बहुत कोशिश करता है. वहीं माइकल की टीम में मेघा (राशि खन्ना) होती है और शाहिद पुलिस का प्लान का पता लगाने के लिए मेघा से दोस्ती करता. वहीं आगे की कहानी जाने के लिए आपको पूरी वेब सीरीज देखने पड़ेगी.    

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज 

Farzi Season 1 Cast:-

शाहिद कपूरसनी
राक्षि खन्नामेघा वयास
विजय सेतुपतिमाइकल वेदानयागम
केके मेननमंसूर दलाल
जाकिर हुसैनपवन गहलोत
जसवंत सिंह दलालशेखर अलावत
अमोल पालेकरमाधव
भुवन अरोड़ाफिरोज
चितरंजन गिरीयाशिर
रेजिना कैसांद्रारेखा
कुब्बरा सैटसायरा

ये भी पढ़े- ब्लैक टाइट ट्यूब ड्रेस में मोनालिसा ने बिखेरा अपना जलवा 

Farzi Season 2 Release Date

नाम फर्जी
डायरेक्टरराज और डीके
राइटरसुमन कुमार, सिता मेनन, राज और डीके
प्रोड्यूसरराज और डीके
एग्जीक्यूटिव डायरेक्टरराहुल गांधी
क्रिएटेड बयराज और डीके
सिनेमैटोग्राफीपंकज त्रिपाठी
एडिटिंगसुमित कुटिया
प्रोडक्शन  कंपनीD2R फिल्म
म्यूजिकसचिन-जिगर, केतन सोढा और तनिष्क बेगची
ट्रेलर रिलीज तिथि13th जनवरी 2023
ओटीटी प्लेटफॉर्मअमेजन प्राइम वीडियो
देशइंडिया
भाषाहिंदी
एपिसोड की संख्या8
फर्जी सीज़न 2 रिलीज़ की तारीखजल्द होगी घोषणा
बजट (सीजन 1)150 करोड़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *