Demon Slayer Season 3: डेमन स्लेयर सीजन 3 हुआ रिलीज, दर्शकों के बीच दिखी काफी उत्साहिता  

Demon Slayer Season 3: डेमन स्लेयर सीजन 3 का कल यानी 9 अप्रैल को प्रीमियर चुका है, जो अपने साथ फ्रैंचाइज़ी को पसंदीदा करने वाले के लिए रोमांचक लेकर आया है। जबकि पहला एपिसोड जापान भाषा में रिलीज किया गया. जापान से बाहर रहने वाले दर्शकों के लिए सबटाइटल का ऑप्शन दिया गया. बता दें कि दुनिया भर के लोग इसके तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है थे. गौरतलब है कि इसके दो सीजन को दर्शकों ने खूब पसंद किया था ।

इन भाषाओं में उपलब्ध है डेमन स्लेयर सीजन 3

डेमन स्लेयर सीजन 3  कई भाषाओं के सबटाइटल का ऑप्शन के साथ स्ट्रीम हुई है , जैसे अंग्रेजी, स्पेनिश, कैस्टिलियन, पुर्तगाली, फ्रेंच, जर्मन, इतालवी, अरबी, रूसी और हिंदी। डेमन स्लेयर का सीजन 3  की कहानी  तंजीरो की क्षतिग्रस्त तलवार शुरू होती है, जो कि अपनी तलवार की मरम्मत करवाने के लिए तलवारबाज के गांव जाते हुए दिखता है। जबकि तंजीरो अपनी तलवार की मरम्मत की प्रतीक्षा कर रहा है, उसके करीब – दुश्मन चार अलग-अलग जगहों में विभाजित हो जाते है

इस जगह देख सकते है डेमन स्लेयर सीजन 3

डेमन स्लेयर का तीसरा सीजन का हर एपिसोड का ड्यूरेशन लगभग 60 मिनट है.  डेमन स्लेयर सीजन 3 में कुल 11 एपिसोड है, जिसका साप्ताहिक प्रीमियर प्लेटफॉर्म पर होगा। इसका मतलब है कि आप Crunchyroll पर केवल डेमन स्लेयर सीजन 3 स्ट्रीम हुआ। Crunchyroll पर आप $7.99 प्रति माह से शुरू शुल्क देकर देख सकते है. हालांकि यह स्ट्रीमिंग सेवा आपको अन्य लोकप्रिय शो जैसे अटैक ऑन टाइटन, स्पाई एक्स फैमिली और चेनसॉ मैन तक पहुंच प्रदान करेगी।

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *