अलविदा कह गए काॅमेडियन राजू श्रीवास्तव

कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव आज सुबह इस दुनिया को अलविदा कह गए। एक शानदार कॉमेडियन को इंडस्ट्री ने खो दिया। जिसकी कभी भरपाई कोई नहीं कर सकता। 58 साल के राजू श्रीवास्तव के जाने के बाद इनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट गया। बता दें कि पिछले 10 अगस्त को हार्ट अटेक आने के वज़ह से राजू को अस्पताल में एडमिट करवाया गया था। लेकिन उनके हालात में कोई सुधार नहीं हो रहा था। वहीं इनके तबीयत को लेकर फैन्स और परिवार वालों ने पुजा पाठ भी करवाया था।

इंडस्ट्री में राजू श्रीवास्तव को कैसे मिली थी पहचान?

राजू श्रीवास्तव का असली नाम सत्यप्रकाश श्रीवास्तव था। इनका का जन्म 25 दिसंबर 1963 को उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुआ था।राजू का जन्म मिडिल क्लास फैमिली में हुआ था। उनके पिता का नाम रमेश चंद्र श्रीवास्तव और माता का नाम सरस्वती श्रीवास्तव था। इन्होंने बाॅलीवुड में अपना केरियर फिल्म तेजाब में छोटा सा रोल्स से स्टार्ट किया था। धीरे धीरे इन्होंने सभी के दिलों में अपना जगह कायम कर लिया। राजू नच बलिए सीजन 6 में नजर आएं थे। राजू अमिताभ बच्चन का बहुत बड़ा फैन था वह दीवार फिल्म को देखकर कलाकार बनने का सोचा था । इसके लिए इन्होंने घर की दीवार फांदकर 1980 के शुरुआत में मुम्बई पहुंचें। जहां इन्होंने शुरुआत में रिक्शा भी चलाया इसके बाद इंडस्ट्री में तेजाब फिल्म में शुरुआत की ।इसके बाद लगातार 16 फिल्म और 14 सिरियल में काम किया।

ये अभी पढ़े: अब नहीं होगी ब्लोटिंग की समस्या, बढ़ते वजन से भी मिलेगा छुटकारा, जानें उपाय

राजनीति से गहरा रिश्ता था राजू श्रीवास्तव का

श्रीवास्तव की राजनीति करियर कि शुरुआत 2014 में समाज वादी पार्टी से हुआ था लेकिन कुछ ही महीनों बाद इन्होंने भारतीय जनता पार्टी को ज्वाइन कर लिया था। राजनीति से इनका काफी गहरा संबंध था।

राजू अपने पीछे पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गए हैं। दरअसल राजू अपने परिवार को सोशल मीडिया से दूर रखते थे कभी कभी अपने परिवार का फोटो शेयर किया करते थे। राजू की पत्नी हाउस वाइफ है। वहीं अब इनके फैन्स सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी रहें हैं। कई फैन्स ने गजोधर भैया के नाम से श्रद्धांजलि दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर कॉमेडियन को श्रद्धांजलि देते हुए, एक ने लिखा, ‘हमेशा हमें हंसाने के लिए धन्यवाद’, तो दूसरे ने लिखा, ‘आप बहुत याद आओगे। ‘

जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *