‘ सिटाडेल ‘ प्रियंका चोपड़ा के वेब सीरीज जल्द होगी रिलीज जानें कैसे और कहां देख सकेंगे हैं सीरीज 

प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की ‘सिटाडेल’ वेब सीरीज इसी महीने अमेजन प्राइम वीडियो पर यह स्ट्रीम होने वाली है। शो में प्रियंका और रिचर्ड दोनों जासूस एजेंट की भूमिका में नजर आएंगे, जो एक ग्‍लोबल स्‍पाई एजेंसी सिटाडेल के लिए काम करते हैं।

सिटाडेल वेब सीरीज यानी कि इस जासूस वेब सीरीज की चर्चा जोरों शोरों से चल रही हैं। इस वेब सीरीज में प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मेडेन मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं। दरअसल इस सीरीज का ट्रेलर रिलीज कर दिया गया जिससे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं और सीरीज का इंतजार कर रहे हैं। वहीं इस सीरीज की रिलीज की बात की जाएं तो यह इसी महीने से रिलीज कि जाएगी।  इस सीरीज के डायरेक्‍टर जो और एंथनी रूसो यानी रूसो ब्रदर्स अपनी पुरी तैयारी कर चुके हैं। सिटाडेल का प्रचार प्रसार जोरों शोरों से किया जा रहा इसी वज़ह से लोगों को इस सीरीज का इंतजार है।

क्या है ‘सिटाडेल’ की कहानी?

इस सीरीज में ‘स‍िटाडेल’ एक स्वतंत्र खुफिया जासूसी एजेंसी है, जो किसी खास देश के लिए काम नहीं करती। यह एजेंसी धरती पर किसी भी देश के लोगों की सुरक्षा को समर्पित है। इस सीरीज की कहानी जहां से शुरू होगी, उससे आठ साल पहले एक शक्तिशाली सिंडिकेट मोनिकोर ने सिटाडेल को खत्‍म कर दिया। जब स‍िटाडेल को खत्‍म किया जाएगा, तब इसके दो एजेंट्स के द‍िमाग को पूरी तरह से वाइप कर दिया गया, यानी कि वह सबकुछ भूल गए और एक नई पहचान के साथ जीने लगे। लेकिन इनमें से एक मेसन केन को स‍िटाडेल का एक पुराना सहयोगी मिलता है। दोनों मोनिकोर को रोकने में जुट जाते हैं, जो अब पूरी दुनिया को कंट्रोल करना चाहता है। इस मिशन में मेसन स‍िटाडेल की ही एक अन्‍य ऑपरेटिव नादिया से मिलता है और दोनों साथ मिलकर मिशन को आगे बढ़ाते हैं। वही इस सीरीज में रहस्य, रोमांच, झूठ और धोखेबाजी के साथ एक लव स्‍टोरी भी है।

ये भी पढ़े: Inshallah में शाहरुख खान कियारा अडवाणी संग रोमांस करते आ सकते हैं नजर, मेकर्स ने किया अप्रोच

कब रिलीज होगी ‘स‍िटाडेल’ वेब सीरीज

 ‘स‍िटाडेल’ सीरीज के ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिससे खूब पसंद किया जा रहा है।  सिटाडेल के पहले दो एपिसोड का प्रीमियर 28 अप्रैल, 2023 को होगा और इसके बाद हर शुक्रवार को नया एपिसोड रिलीज किया जाएगा। इस तरह से इस सीरीज के पूरे एपिसोड 26 मई को तक ओटीटी पर रिलीज होगी। साथ ही साथ यह सीरीज हिंदी ऑडियो वर्जन में भी उपलब्‍ध होगी।

सिटाडेल का trailer

 ‘स‍िटाडेल’ सीरीज कहां और कैसे देख सकते हैं?

 प्रियंका चोपड़ा और रिचर्ड मैडेन की सीरीज ‘स‍िटाडेल’ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा। इसे देखने के लिए आपके पास प्राइम वीडियो का सब्‍सक्र‍िप्‍शन होना जरूरी है।

आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *