मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की ‘Black Panther: Wakanda Forever (ब्लैक पैंथर 2 वकांडा फॉरएवर)‘ रिलीज होते ही पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रेयान कूगलर के निर्देशन में बनी यह फिल्म ने आते ही सभी को पिछे छोड़ते हुए आगे निकल गया। वहीं आपको बता दें कि ‘ब्लैक पैंथर: वकांडा फॉरएवर’, मार्वल स्टूडियोज की अकादमी पुरस्कार विजेता फिल्म ‘ब्लैक पैंथर’ (2018) की अगली कड़ी है, जो 11 नवंबर को भारत में रिलीज की गई है। वैसे तो इस मूवी का ट्रेलर रिलीज होते ही फैन्स के दिलों में अपनी जगह बना चुके थे इसलिए सिनेमाघरों में आते ही धमाल मचा दिया।
‘Black Panther: Wakanda Forever (ब्लैक पैंथर 2)’ की कहानी
वहीं बात करें फिल्म की कहानी तो मूवी की शुरुआत इसी से होती है कि वकांडा के सम्राट टी चाला (चैडविक बोसमैन) एक जानलेवा बीमारी का सामना कर रहे हैं। उनकी बहन शुरी (लेटिटिया राइट) और मां क्वीन रमॉन्डा (एंजेला बैसेट) सम्राट को बचाने की सारी कोशिशें करती हैं, लेकिन जीवन बूटी के नहीं होने से वे बेकार जाती हैं। पिछली फिल्म में टी चाला के चचेरे भाई ने सिंहासन पर बैठते ही सारी जीवन बूटी को जला दिया था। हालांकि सम्राट टी चाला ने दुनिया के दूसरे देशों को वाइब्रेनियम देने का वादा किया था। लेकिन अब वकांडा की बागडोर संभाल रही उनकी मां रानी रमॉन्डा ने इससे इनकार कर दिया, क्योंकि दूसरे देश धोखे से वाइब्रेनियम हासिल करने के लिए सारी कोशिशें कर रहे थे।
ये भी पढ़े: ओटीटी का फेमस सीरीज ‘हाॅस्टल डेज के तीसरा’ सीजन जल्द होगी रिलीज जानिए क्या है स्टोरी
Black Panther: Wakanda Forever (ब्लैक पैंथर 2) का बजट
बता दें कि ‘ब्लैक पैंथर 2’ ने सिर्फ भारतीय फिल्मों का ही नहीं बल्कि हॉलीवुड की फिल्मों का भी रिकॉर्ड ताेड़ा दिया है। वहीं फिल्म 200 मिलियन के बजट से बनाया गया है और ‘ब्लैक पैंथर 2’ ने पहले दिन 12.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। कलेक्शन को देखा जाए तो आने वाले दिनों में इसका आंकड़े में बढ़ोतरी देखी जाएगी।
जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे Instagram, Facebook, Twitter को भी फॉलो कर सकते हैं।
[…] ये भी पढ़े: बाॅक्स ऑफिस पर ‘ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2)’ न… […]
[…] ये भी पढ़े – बाॅक्स ऑफिस पर ‘ब्लैक पैंथर 2 (Black Panther 2)’ न… […]