Bholaa Movie: अजय की फिल्म हुई ऑनलाइन लीक, मेकर्स की बढ़ी मुश्किलें  

Bholaa Download Movie: बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर अजय देवगन की फिल्म भोल 30 मार्च को सिनेमाघरों पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को लेकर फैंस के बीच काफी बज बना हुआ है. इस फिल्म को देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित है. यह फिल्म देशभर में 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. इस फिल्म को डायरेक्टर खुद अजय देवगन ने किया है. ये फिल्म तमिल फिल्म कैथी की हिंदी रीमेक है. गौरतलब है कि फिल्म भोला में जबरदस्त एक्शन देखने को मिल रहा है. वहीं फिल्म के सिनेमेटोग्राफी की तारीफ हो रही है और एक्शन के साथ-साथ इमोशन भी देखने को मिल रहा है. लेकिन इसका असर फिल्म के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस देखने को नहीं मिल रहा है. माना जा रहा है था ये फिल्म ‘द्यशय 2’ का (Bholaa Download Movie) रिकॉर्ड तोड़ सकती थी.वहीं भोला के मेकर्स के लिए एक बुरी खबर सामने आई. रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है.

Bholaa: Release Date, Trailer, Songs, Cast

Release Date30 March 2023
LanguageHindi
GenreAction, Drama, Thriller
Duration2h 15min.
CastAjay Devgn, Tabu, Sanjay Mishra, Deepak Dobriyal, Raai Laxmi, Kiran Kumar, Makrand Deshpande, Jahangir Khan, Vineet Kumar, Ketan Karande, Amore…
DirectorAjay Devgn
WriterShreedhar Dubey, Sandeep Kewlani, Aamil Keeyan Khan
CinematographyAseem Bajaj
MusicRavi Basrur
ProducerAjay Devgn, SR. Prabhu, Shibashish Sarkar D
ProductionAjay Devgn FFilms, T-Series Films Reliance Entertainment, Dream Warrior
CertificateUA

   

भोला रिलीज होने से पहले लीक हुई फिल्म

जानकारी के मुताबिक अजय देवगन की फिल्म 2-3 दिन पहले ऑनलाइन लीक हो चुकी है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि कई वेबसाइट फिल्म डाउनलोड करने का ऑप्शन दे रही है और कई वेबसाइट ऑनलाइन फ्री में दिखाना का दावा कर रही है. बता दें कि इससे पहले भी कई फिल्म ऑनलाइन लीक हो चुकी है, जिसमें किंग खान की फिल्म पठान और अक्षय कुमार की फिल्म सेल्फी का नाम भी शामिल है.

भोला की फिल्म की कहानी

फिल्म की कहानी ड्रग्स के ईर्द-गिर्द घूमती नजर आ रही है, जिसमें डायना जोसेफ यानी तब्बू ड्रग्स तस्कर के नाक दम किए होती है. फिल्म की शुरुआत में डायना गुंडों से दो-दो हाथ करके बड़ी ड्रग्स की खेम पकड़ लेती और कई गुंडों को जेल में डाल देती है. इस कार्रवाई से डायना आशु के निशाने पर आ जाती है, जो कि राजनेताओं के लिए काम करता है.  

आशु को देवराज सुब्रमण्यम (गजराज राव) का आदेश आता है कि वो किसी भी तरह से पुलिस स्टेशन से वो ड्रग्स हासिल करे. वहीं डायना ड्रेग्स को पुलिस स्टेशन में रखकर सीनियर ऑफिसर की रिटायरमेंट पार्टी में शामिल होती है. इसी दौरान गुंडे पार्टी में शराब में नशीली दावा मिला देते है, जिसकी वजह से (Bholaa Download Movie) डायना को छोड़कर सभी पुलिस वाले बेहोश हो जाते है. क्योंकि डायना के हाथ में चोट लगी थी, जिसकी कारण वो शराब नहीं पी थी. वहीं डायना इस दौरान दो चुनौती होती है पहले की सभी पुलिसकर्मियों को हॉस्पिटल पहुंचा और ड्रग्स को सेफ करना.

इसी दौरान डायना की नजर भोला पड़ती है, जो 10 साल के बाद जेल से छूटकर आता है और अपनी बेटी से मिलना चाहता है. इस समय डायना भोला को पुलिसकर्मी को हॉस्पिटल पहुंचाने पर मजबूर कर देती है. आगे की कहानी के लिए आपको फिल्म थियेटर में जाकर देखना होगा.  

भोला में एक्शन भरपूर

बता दें कि फिल्म में एक से बढ़कर एक एक्शन सीन्स देखने को मिल रहा है. फिल्म में भोला यानी अजय देवगन जबरदस्त फाइट सीन्स करते नजर आ रहे है, क्योंकि अजय जिस फिल्म में होते है एक्शन सीन्स का (Bholaa Download Movie) भरपूर तड़का देखने को मिलता है. बहरहाल यह फिल्म अजय ने खुद डायरेक्ट की है तो फिल्म में एक्शन दिखना तो बनता ही था. वहीं इस फिल्म में अजय के अलावा तब्बू काफी अहम भूमिका में दिखाई दे रही है. फिल्म में तब्बू का रोल काफी दमदार है, जो कि फिल्म में जान डाल रहा है.

इसे भी पढ़ें- शाहरुख खान की धमक से अमेजन प्राइम का सर्वर क्रश, तीन भाषाओं में फिल्म पठान हुई रिलीज 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *