आखिर क्या है अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के सुसाइड नोट में जानिए

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर ने शनिवार को साई बाग काॅलोनी स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद वैशाली ठक्कर से जुड़े कई राज का खुलासा हुआ है।

आत्महत्या करने से पहले वैशाली ने पांच पेज का सुसाइड नोट छोड़ गई है और इस नोट में सुसाइड करने के लिए उकसाने वाले लोगों का भी जिक्र किया गया है। इसके आधार पर पुलिस आरोपी की छानबीन कर रही है साथ ही आरोपी पर 306 के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।

सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर ने क्या लिखा था

मां, पापा,
बस ना अब.. बहुत परेशान हो लिए आप लोग भी मेरे लिए और मैं भी खुद के लिए…। सिर्फ मैं जानती हूं कि मैंने क्या जंग लड़ी है दो साल में। राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया, मैं बता भी नहीं सकती। किस तरह मेरा शोषण किया इमोशनली और फिजिकली अपमानित किया। और फाइनली उसने जो कहा था ‘मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वही किया।

अब किससे लड़ूं जाकर। मैंने ही उसे इतना अपना मान लिया था एक समय पर कि उसने तो मुझे अपने आप से ही पराया कर दिया। फाइनली मैं मितेश और मेरे रिश्ते से खुश हुई थी पर उसने उसे भी तोड़ दिया। थक गई हूं मैं अब और कुछ नहीं चाहिए। राहुल और उससे जुड़े जिन लोगों ने मेरी लाइफ बर्बाद की, उन्हें उनके कर्मों की सजा मिलेगी।

वैशाली ठक्कर सुसाइड नोट

पर मैं यहां राहुल की पत्नी दिशा के लिए मेंशन करना चाहती हूं जो उसकी (राहुल की) सच्चाई जानते हुए सबके सामने मुझे गलत बोलती रही। क्योंकि उसको सिर्फ उसका घर बचाना था और इस बात का राहुल ने फायदा उठाया कि उसका तो कुछ बिगड़ेगा नहीं। पर मेरी लाइफ वो खराब कर पाएगा। मैं उसे सजा तो नहीं दे सकी, लेकिन उम्मीद है कि कानून और ऊपरवाला उसे सजा देगा। अब इन सबके बीच मैं मेरे पेरेंट्स को परेशान होते नहीं देख सकती। एक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी।

एक बेटी नहीं रहेगी तो उससे जुड़ी परेशानियां भी नहीं रहेंगी।आई क्विट मां।
आई लव यू पापा-मां। मुझे माफ कर देना यदि मैं एक बुरी बेटी थी तो। प्लीज राहुल और उसकी फैमिली को सजा दिलवाना। मुझे पिछले 2 साल 5 महिनों से टॉर्चर किया है मेंटली। वरना मेरी आत्मा को शांति नहीं मिलेगी। आपको मेरी कसम खुश रहना। आई लव यू। मितेश से कहना है आई एम सॉरी।
आई क्विट… वैशाली

ये भी पढ़े: Shri Lanka: श्रीलंका जाकर न भूलें ये 5 खूबसूरत जगह घूमना

जानिए कौन है राहुल और दिशा जिसका जिक्र है सुसाइड डायरी में

दरअसल वैशाली ठक्कर और राहुल पड़ोसी थे। दोनों एक ही जिम में जाते हैं जिसके वज़ह से दोनों के बीच दोस्ती हो गई और फिर निकटता बढ़ने लगी। लेकिन राहुल शादीशुदा था उसके दो बच्चे हैं। लेकिन कुछ ही दिनों बाद दोनों के बीच ब्रेकअप हो गया, परन्तु राहुल ने उसका पीछा नहीं छोड़ा।

राहुल वैशाली ठक्कर को बार-बार धमकाता था कि वह उसकी किसी दूसरे के साथ शादी नहीं होने देता था। राहुल पहले ही एक रिश्ता तुड़वा चुका था। वहीं वैशाली इस महिने एक युवक से कोर्ट मैरेज करने वाली थी, लेकिन राहुल ने फिर परेशान करना शुरू कर दिया था। हालांकि वैशाली ठक्कर के परिजनों ने भी एक बार राहुल को बुलाकर समझाया था, लेकिन वह नहीं माना। वहीं अब सुसाइड नोट पुलिस के हाथ लगने के बाद पुलिस राहुल और दिशा की तलाश कर रहे हैं।

जीवन में होने वाली सभी मुख्य तथ्यों को जानने के लिए हमारे YouTube Channel Life Active को Subscribe करें, साथ ही आप हमारे InstagramFacebookTwitter को भी फॉलो कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *