टेक्नोलॉजी काफी तेजी से बढ़ गयी है। इसमें हम ट्रूकॉलोर के माध्यम से ये भी पता लगा सकते हैं की अननोन नंबर से कॉल किसने किया है। आज कल के समय में काफी फ़ास्ट तकनीक डेवेलोप हो रहे हैं।
इसमें से ये टेक्नोलॉजी है ट्रूकॉलोर, ये काफी फ़ास्ट फीचर है अननोन नंबर के बारे में पता लगाने के लिए। इसके अलावा अलावा भी इसके कई सारे फीचर हैं जिसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में पढ़ेंगे।
ट्रूकॉलोर असिस्टेंट क्या है?
ट्रूकॉलोर असिस्टेंट की बात करें तो ये एक कंपनी हैं जो आपको अननोन नंबर को जानने में मदद करता है। कई बार ऐसा होता है कि हमे किसी अननोन नंबर से कॉल आता है लेकिन हम नहीं जान पाते हैं कि ये कॉल किसने किया है।
लेकिन इस एप्प के जरिए आप पता कर सकते हैं कि किसने और कहाँ से कॉल किया है। एक तरह से आप उसका पूरा बॉयोडाटा निकाल सकते हैं। इसे यूज़ करने के लिये आपको ट्रूकॉलोर एप्प को अपने फ़ोन में इंस्टॉल करने होंगे ये एप्प आपको गूगल प्लेस्टोर पर मिल जाएगा।
ट्रूकॉलोर एप्प डाउनलोड
स्टेप 1: गूगल प्लेस्टोर को ओपन करे ।
स्टेप 2: सर्च बार मे ट्रूकॉलोर लिख कर सर्च करे
स्टेप 3: फिर अप्प को डाऊनलोड कर ले ।
अप्प को डाउनलोड करने के बाद आपको इसमे अपना एक एकाउंट बनाना होता है। एकाउंट आप मोबाइल नंबर को एंटर कर बना सकते हैं ।
एकाउंट बन जाने के बाद अब आप ट्रूकॉलोर को यूज़ करने के लिए तैयार है।
चलिये सीखे की कैसे ट्रूकॉलोर को यूज़ करना है ।
Truecaller Assistant को यूज़ कैसे करे
ट्रूकॉलोर को यूज़ करने के लिए आपको तो सबसे पहले अप्प को डाऊनलोड करना फिर एकाउंट बनाना है उसके बाद ही आप इस एप्प को यूज़ कर सकते हैं ।
ट्रूकॉलोर में आपको पांच ऑप्शन देखने को मिलते हैं।
- कॉल
- मैसेज
- कांटेक्ट
- प्रीमियम
- ब्लॉकिंग
1.कॉल:- इसे सेक्शन के जरिए आप के मोबाइल फ़ोन में जितने भी कॉल आये हैं उसे आप देख सकते हैं इतना ही नही आप उस नंबर पर क्लिक कर ये भी पता लगा सकते हैं कि किसने कॉल किया, कहाँ के रहने वाला कौन से सिम से फोन किया सब
अगर आपने इस एप्प को प्रेमिशन दिया है तो ये आपको जब कोई कॉल करेगा कॉल करते ही आपके सामने एक पॉपअप खुल जायेगा अगर वो नंबर आपके मोबाइल में सेव नही है तो वो आपको बताएगा कि जो व्यक्ति कॉल कर रहा है उसका नाम क्या और कहाँ का है ।
तो इस ऑप्शन से आप अपने कॉलर की डिटैल निकाल सकते है।
2.मैसेज :- ये कंपनी आपको मैसेज का भी ऑप्शन देती जिसे आप अपने मैसेज के बारे में पता कर सकते हैं।
इस कंपनी का मैसेज ऑप्शन नार्मल मैसेज अप्प जो हमारे फ़ोन में होते हैं उसे बढ़िया है।
इसमे आप मैसेज को bill by, Transactions by, bank by यहां तक कि जो भी अप्प अप्प इस्तेमाल करते हैं उसके अकॉर्डिंग मैसेज देख सकते हैं ।
3. कांटेक्ट:- इसमे ऑप्शन के जरिये आपके फ़ोन में जितने भी नंबर सेव है उसे आप देख सकते हैं ।
4.प्रीमियम:- अगर आप जानना चाहते हैं कि आपकी contact प्रोफाइल कौन देख रहे, है अगर आप इसकी ads को नही देखना चाहते हैं तो आप इसके premium सब्सक्रिप्शन को खरीद सकते इसमे आपको और भी एडवांस चीजे देखने को मिलते हैं।
5.ब्लॉकिंग :- अगर कोई कंपनी या व्यक्ति आपको परेशान कर रहा है तो इस ऑप्शन के जरिये आप किसी को भी Number से Name से ब्लॉक कर सकते हैं ।
इतना ही नही आप country कोड को भी ब्लॉक कर सकते हैं कि इस country का कॉल मुझे नही आने चाहिए ।
इसमें आपको नोटिफिकेशन को भी ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाते हैं।
इसमे आपको एक और ऑप्शन मिलते हैं वो है सेटिंग तो चलिए देखते हैं कि आपको सेटिंग में कौन कौन से ऑप्शन मिलते हैं।
सेटिंग ऑप्शन को देखने के लिए आपको थ्री डॉट्स पर क्लिक करना है ।te
फिर लास्ट में आपको सेटिंग ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
सेटिंग ऑप्शन में आपको कई सारे चीजे देखने को मिलते हैं।
- भाषा:- इस ऑप्शन के जरिये आप अपनी भाषा को बदल सकते हैं।
- बैक उप:- इस ऑप्शन के जरिये आप अपने कॉल हिस्ट्री, मैसेज हिस्ट्री इन सभी का बैकअप रख सकते हैं।
और भी कई सारे ऑप्शन है जिसे यूज़ कर आप अपने इस एप्प को मज़ेदार बना सकते हैं है।